अलीगढ़ के थाना लोधा क्षेत्र में चाचा ने कमरा बंद कर हथियारों के बल पर अपने दो भतीजे को बनाया बंधक, चाचा ने खुद को मारी गोली थाना लोधा क्षेत्र के गाँव हरिदास पुर निवासी सोमवीर उर्फ़ भीमा पुत्र देशराज ने अपने बड़े भाई महेश से ज़मीनी विवाद के चलते उठाया बड़ा क़दम स्कूल से लौटते समय अपने दो भतीजो डेविट और अंशु को अपने ही मकान में बने कमरे मैं हथियारों के बल पर करीब 7 घंटे तक बंधक बनाए रखा। भीमा की डिमांड थी कि उसकी ज़मीन वापस की जाए नहीं तो भतीजों को जान से मार देगा और खुद को भी गोली मार लेगा मांग न पूरी होने पर मौके पर ही खुद को गोली मार ली। घटना से इलाके में अफ़रा-तफ़री का माहौल पैदा हो गया और कई गांव के लोग एकत्रित हो गए।घटना की सूचना पर एसएसपी आकाश कुलहरी, एसपी ग्रामीण मणिलाल पाटीदार, सीओ लोधा सुरेंद्र सिंह, व सीओ पंकज श्रीवास्तव खैर सहित भारी संख्या में पुलिस फ़ोर्स मौके पर पहुंच गया
वही एसपी सिटी अनुपम कुमार ने बताया की सोमवीर ने अपने बड़े भाई के बच्चों को अपने ही घर में ही बंधक बनालिया था दोनों की उम्र एक की पांच साल,दूसरे की साथ साल है पुलिस ने वक़्त रहते बड़ी सूझबूझ से कमरे में घुसकर दोनों बच्चों को रिहा करा लिया है,दोनों बच्चों को अपने पिता के पास भेज दिया गया है,पुलिस की ख़बर लगते ही बच्चों के चाचा ने ख़ुद अपने सर में गोली मारली है उसको उपचात के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया जहां उसकी हालात डॉक्टर के मुताबिक़ गंभीर बताई जारही है