अलीगढ़ (खैर) कस्बा के श्री राम इंटर कॉलेज प्रांगण में आए पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रभारी ज्योतिराज सिंधिया ने भारी जनसमूह को संबोधित किया वहीं हेलीकॉप्टर से सीधे उतर कर मंच पर पहुंचे और कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में भाजपा पर जमकर कटाक्ष किए और भारी जनसमूह से सीधा संवाद कर कहा कि लोकसभा चुनाव नहीं यह देश का भविष्य का सवाल है नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि यह सरकार युवाओं की नौकरी नहीं दे सकती यह सरकार पढ़े-लिखे नौजवानों पर चाय पकौड़े चाय वाली सरकार है नरेंद्र मोदी कहते हैं नरेंद्र मोदी कहते हैं मैं देश का चौकीदार असली चौकीदार तो किसान है जो दिन निकलते ही खेतों की रखवाली करने चला जाता है और रात में आवारा पशुओं को रखवाली कर चौकीदारी करता है अपने आप को देश का चौकीदार बताने वाला नरेंद्र मोदी अमेरिका जापान ब्रिटेन की सैर सपाटा कर रहा है जो चौकीदार के नाम पर कलंक है और युवा वर्ग भाजपा की बातों में आने वाला नहीं है वहीं भाजपा कहती है कि बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ लेकिन महिलाओं पर अत्याचार हो रहे हैं क्राइम बढ़ रहा है भाजपा सरकार बहन बेटियों पर अत्याचार को नहीं रोक पा रहे दलितों पर अत्याचार हो रहे हैं बात करते हैं सबका साथ सबका विकास भाजपा की कथनी करनी में अंतर है नोट बंदी करके देश को खाई में डाल दिया खाद के कट्टे पहले से दुगने रेट होने लगे पहले ₹400 का खाता था और वह भी 45 किलो का चौकीदार ने खा लिया करो रुपया बकाया करने का अभी तक किसानों को नहीं मिला यह सरकार विरोधी है मोदी योगी दोनों ढोंगी हैं और रासलीला करके लोगों को उल्लू बना रहे हैं इनको कुर्सी चाहिए देश की कोई चिंता नहीं हमें इस सरकार को उखाड़ फेंकना है
संवाददाता
शब्बन सलमानी