अलीगढ़ जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह के निर्देशों के अनुपालन में जनपद में मलेरिया एंड डेंगू की रोकथाम हेतु तैयारियां की जा रही है जिस के संदर्भ में आज संयुक्त निदेशक डॉ विकास अग्रवाल द्वारा समीक्षा की गई। इसके पश्चात डा विकास अग्रवाल एवं राहुल कुलश्रेष्ठ द्वारा अस्पताल में डेंगू वार्ड व प्रयोगशाला को देखा और जिला व दीन दयाल सयुंक्त चिकित्सालय के वार्ड में जाली लगाए जाने एवं मेडिकेट मच्छरदानी खरीदने हेतु 10 हजार रुपये आवंटित किए
दीन दयाल सयुंक्त चिकित्सालय के वार्ड का निरीक्षण कर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ याचना शर्मा व मैनेजर एमन तालिब को अस्पताल परिसर में पानी जमा न होने व नालियों को साफ कराने के निर्देश दिए और बैठक कर महत्वपूर्ण निर्देश दिये
निरीक्षण के समय डा.शोएव, डा एसके सिंघल,डा. पी कुमार जितेंद्र वार्ष्णेय उपस्थित रहे
प्रधान संपादक
अजय प्रताप चौहान