अलीगढ़ देहात क्षेत्र के जवां थाने की पुलिस ने वांछित अपराधियों की तलाश के दौरान रात्रि को ग्राम सियाखास के पास चैकिंग में लूटपाट करने वाले तीन बदमाशों को दो बाइकों समेत गिरफ्तार किया।इनके कब्जे से पुलिस ने तीन अवैध तमंचे मय कारतूस,1650 ग्राम नशीला पाउडर तथा लूट के रूपये बरामद किये।पूछताछ करने पर इन्होंने अपने नाम अर्जुन,आकाश व रविन्द्र कुमार उर्फ वीला निवासीगण मैन चैराहा बरौला जाफराबाद थाना बन्नादेवी बताये। एसएपी सिटी अभिषेक ने बताया कि पुलिस ने इन तीनों के पास से तीन अवैध तमंचे 315 वोर मय कारतूस,1650 ग्राम नशीला पाउडर तथा एक अप्रैल को बेगमाबाद गेट के पास और कासिमपुर रोड पर सीमेंट फैक्ट्री के पास हुई लूट के 7200 रूपये एक पल्सर बाइक व एक अन्य बिना नम्बर की बाइक बरामद हुई। इस गिरोह का सरगना भोला उर्फ सतेन्द्र गौतम पुत्र हरप्रसाद निवासी कृष्णा नगर थाना बन्नादेवी है और लूट का अन्य सामान उसकी के पास है।पुलिस उसकी तलाश में जुटी है इन तीनों बदमाशों को जेल भेजा जा रहा है
प्रधान संपादक
अजय प्रताप चौहान