अलीगढ़ महानगर में माँ सेवा समिति (रजि0)द्वारा विगत वर्षों की भांति इस बार भी प्रथम नवरात्रि में माता की चौकी का आयोजन फलाहार समिति द्वारा किया गया जिसमें भक्तों ने बढ़ चढ़ हिस्सा लिया और माता रानी का आशीर्वाद प्राप्त किया शकुंतला भारती जी (महापौर पूर्व)पं0लोकेश शर्मा, शारदा प्रसाद शर्मा,प्रेमलता गौड़,संगीता गुप्ता,गिरीश चन्द्र गुप्ता आदि द्वारा गाये भइय्या के भजनों ने ऐसी भक्ति की बयार बहाई कि भक्त अपने आप को झूमने से रोक न सके इस शुभ अवसर पर समिति के पदाधिकारी,सदस्य मौजूद रहे इस अवसर पर श्रीअखलेश्वर महादेव ट्रस्ट के संथापक अध्यक्ष हरिनारायण सिंघल जी एडवोकेट, विशन प्रकाश व्यास, नए सदस्यों में सुभाष गौतम जी,प्रशांत बंसल जी,नवीन शर्मा जी व क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे पार्षद योगेश सिंघल, पार्षद नीलेश उपाध्याय, पूर्व पार्षद दिनेश सिंह जादौन आदि उपस्थित रहे
( एक विशेष सूचना) श्रीअखिलेश्वर महादेव बगीची मन्दिर की जगह हरिनारायण सिंघल जी के पिताजी स्व0 रघुवीर नारायण सिंघल जी द्वारा मन्दिर के लिये दी गई और यही नही पूरा रघुवीरपुरी मौहल्ला इन्ही के पिता जी द्वारा बसाया गया मौहल्ले की पूरी जगह इन्ही की थी
प्रधान संपादक
अजय प्रताप चौहान