खैर – बाइक द्वारा खैर के बाजार से समान लेने जा रहे दो युवको को मैजिक ने रौदा,बाइक सबारो को टक्कर मारने के बाद मैजिक चालक मौके से फरार,मैजिक की टक्कर से एक युवक की मौके पर मौत तथा दुसरे ने उपचार के दौरान दम तोडा देानो युवको की मौत के बाद घर मे मचा कौहराम कोतवाली क्षेत्र के मिलिक व नई तहसील निवासी उम्र 15 विशाल पुत्र पप्पन व उम्र 23 धमेन्द्र पुत्र मोहन अपने पडौसी साथी जय किशन पुत्र गंगाराम से बाइक मांग कर खैर कस्वे मे समान लेने जा रहे थे। रास्ते मे पलवल रोड के निकट अग्रवाल सेवा सदन पर सुबह 11 बजे खैर की ओर से लोडर मैजिक तेज रफतार गति से आ रहा था। जिसने बाइक सबार विशाल व धमेन्द्र को टक्कर मार दी। टक्कर मार लोडर मैजिक का चालक मौके से फरार हो गया। टक्कर के बाद रहागीरो के द्वारा दोनो घायल बाइक सबारो का उपचार खैर स्वास्थ्य केन्द्र मे कराया गया। जिसमे स्वास्थ्य केन्द्र के डाक्टरो के द्वारा दोनो का उपचार कर गम्भीर अवस्था देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिसमे रास्ते मे सुबह ही धमेन्द्र की मौत हो गयी। वही दुसरे घायल धमेन्द्र की अस्पताल मे उपचार के दौरान मौत हो गयी। दोनो युवको की मौत के बाद घर मे कौहराम मंच गया। दोनो के परिवार मजदूरी कर अपना पालन पोषड करते है। दोनो म्रतको का पंचनामा भर पुलिस ने शंवो को पोस्टमाटम के लिये भेज दिया है
प्रधान संपादक
अजय प्रताप चौहान