खैर – कस्बा के सोमना मोड पर एक साइकिल सबार को अज्ञात वहान ने टक्कर मार दी। टक्कर मार अज्ञात वाहन मौके से फरार हो गया कोतवाली क्षेत्र के गांव मउ निवासी संजय पुत्र राजेन्द्र अपने किसी कार्य से खैर आ रहे थे तभी नगर के सोमना रोड पर मोड पर एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे साइकिल सबार गम्भीर रुप से घायल हो गया जिसे राहगीरो के द्वारा उपचार के लिये स्वास्थ्य केन्द्र मे भर्ती कराया घायल का स्वास्थ्य केन्द्र के डाक्टरो ने उपचार किया तथा गम्भीर अवस्था देख मेडीकल रेफर कर दिया
प्रधान संपादक
अजय प्रताप चौहान