अलीगढ़ इंटरनेशनल इनरव्हील क्लब की डिस्ट्रिक्ट 311 चेयरमैन सोनल बंसल के निर्देशानुसार अप्रैल फूल डे 1 अप्रैल को यहां भी पौधे लगा कर कूल डे मनाया गया इनर व्हील क्लब झलक की चार्टर्ड प्रेसीडेंट काजल धीरज के द्वारा एटा चुंगी बाईपास स्थित अथर्व इंटरनेशनल स्कूल में पौधरोपण कर कई पौधे लगाकर फर्स्ट अप्रैल को कूल डे के रूप में मनाया। इस दौरान स्कूल डारेक्टर शैलेंद्र सिंह ,अनुज प्रताप सिंह,पंकज सिंह,प्रीति सिंह, प्रिंसिपल डॉ पूरनमल,कनिष्का वशिष्ठ आदि मौजूद रहे
प्रधान संपादक
अजय प्रताप चौहान