लोकसभा निर्वाचन 2019 के अंतर्गत जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर स्वीप के अंतर्गत ज्ञान महाविद्यालय के बीएड विभाग में हुई गोष्ठी
राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता अभियान के स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत जिला निर्वाचन अधिकारी जिलाधिकारी अलीगढ़ चंद्रभूषण सिंह के निर्देश पर आगरा रोड स्थित ज्ञान महाविद्यालय में बीएड विभाग मे एक गोष्ठी आयोजित की गई जिसमें बीएड के प्रशिक्षुओ को महाविद्यालय के स्टाफ ने मतदान करने के लिए जागरूक किया और अपने विचार रखे इसके साथ ही डीआईओएस धर्मेंद्र शर्मा ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर ज्ञान महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता गोष्ठी आयोजित की गई जिसमें छात्रों ने मतदान करने का संकल्प लिया है इस मौके पर डॉ नरेंद्र सिंह,डॉ ललित उपाध्याय, विभागाध्यक्षा डॉ आभा कृष्ण जौहरी,भावना सारस्वत, मेघा अरोरा, शिवानी सारस्वत,ममता गौतम,डॉ मुक्ता वार्ष्णेय, अंकिता सिंह,वर्धा शर्मा आदि स्टाफ मौजूद रहा
प्रधान संपादक
अजय प्रताप चौहान