अलीगढ़(खैर) लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा पार्टी के द्वारा खैर नगर मे चुनाव कार्यालय का शुभारम्भ कराया गया चुनाव कार्यालय नगर के पलवल रोड स्थित अग्रसेन मार्केट मे खोला गया कार्यालय के शुभारम्भ के पर्व पर बृज क्षेत्र के अध्यक्ष रंजनी कान्त महेश्वरी मुख्य अतिथि रहे कार्यालय पर पं काली चरन शर्मा के द्वारा मंत्रोच्चारण के द्वारा भगवान गणेश जी की पूजा अर्चना कि गयी कार्यालय का पर शुभारम्भ के मौके पर सैकडो कार्याकर्ता पहुॅचे कार्यालय पर भाजपा प्रत्यार्शी व सांसद सतीश गौतम के साथ खैर विद्यायक अनूप प्रधान व जिला अध्यक्ष ठा. गोपाल सिह के द्वारा पहुॅच कर कार्याकर्ताओं के से चुनाव मे जुटने के लिये कहा। कार्यालय के शुभारम्भ के मौके पर राजा शर्मा, मोहित शर्मा,प्रमोद गर्ग,सुशील गर्ग,पुरुषोतम गर्ग,सजीव अग्रवाल बिन्टू,सुनील पाण्डेय,संजय शर्मा राजा पूर्व मंत्री,कपित शर्मा,अन्नू आजाद सहित अन्य भाजपा कार्याकता मौजूद रहे
प्रधान संपादक
अजय प्रताप चौहान