अलीगढ़ के नगला मसानी अम्बेडकर नगर खैर रोड में अशोका गुरू आर्ट्स एससोसिशन संस्था के द्वारा होली मिलन समारोह किया गया जिसमें महिलाओं ने शराब बंदी का मुद्दा उठाया,क्योंकि इससे सभी महिलाओं के पारिवारिक आर्थिक स्थिति बहुत खराब हो चुकी है,बच्चों की शिक्षा नही हो पा रही है इस कारण से शराब बंदी करना बहुत जरूरी है जिसमें महिलाओं की चार टीमें घटित की गयीं जिसकी घोषणा अगली मीटिंग में की जाएगी मीटिंग में सरिता,मीना,कांता,विरमा, चंद्रवती,सत्यवती,पुष्पा,विमलेश, लीलावती, रेखा, कमलेश शर्मा, गुड्डी देवी,विधिया,लक्षमी,असरफी, सरोज,शकुंतला,प्रयमवाद,हंसो,कुसुम,चमेली,राजकुमारी,पिंकी,सरस्वती,उषा,रिंकी,मंजू,मिथलेश आदि माहिलायें मोज्जूद रहीं ओर हस्ताक्षर,व अंगूठा निशानी देकर शराब बंदी का आन्दोलन करने के लिएं सहमति दी ओर,अपना पूर्ण रुप से साथ देने का वादा कर एक दूसरे के गुलाल लगाकर,गले मिलीं इसके पश्चात संस्था की प्रबन्धक समाजसेवी प्रेमलता सिंह ने शराब बंदी के लिये महिलाओं को जागरूक कर,महिलाओं का उतसाहवर्धन किया ओर मीटिंग का समापन किया मीटिंग में वरिष्ट समाजसेवी शिरोमणि जी,इ.एच.ए से आशीष मशीह,व संस्था के अध्यक्ष अशोक कुमार जी,उपस्थित रहे और शराब बंदी के आंदोलन के लिए माहिलाओं की सराहना कर अपना पूर्ण सहयोग देने के लिएं कहा
संपादक
अजय प्रताप चौहान