नई दिल्ली (टेक डेस्क)। चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Huawei का एक और नया स्मार्टफोन Huawei P Smart+ को ट्रिपल रियर कैमरा के साथ लॉन्च किया गया है। इस स्मार्टफोन को फिलहाल चीन में लॉन्च किया गया है। फोन ट्रिपल रियर कैमरा फीचर्स और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फीचर्स से लैस कैमरे के साथ लॉन्च किया गया है। फोन की कीमत EUR 249 (लगभग 20,400 रुपये) रखी गई है। वहीं कंपनी के एक और स्मार्टफोन Huawei Enjoy 9s हाल ही में स्पॉट किया गया है। इस स्मार्टफोन में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस ट्रिपल रियर कैमरा और वाटरड्रॉप नॉच फीचर के साथ स्पॉट किया गया है।