नई दिल्ली: 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women’s Day 2019) मनाया जाएगा. हर साल की तरह इस बार भी महिलाओं के लिए खास थीम रखी गई है. इस बार की थीम है #BalanceforBetter. यानी महिलाओं के लिए समाम में जेंडर बैलेंस को बढ़ावा देना. वहीं, महिला दिवस को लोग महिलाओं को तोहफे और बधाई देकर भी मनाते हैं. अगर आपकी लाइफ में भी कोई खास महिला हो तो उन्हें यहां दिए गए मैसेजेस को भेजकर इंटरनेशनल वुमन्स डे की बधाई दें.
हज़ारों फूल चाहिए एक माला बनाने के लिए
हज़ारों दीपक चाहिए एक आरती सजाने के लिए
हज़ारों बूंद चाहिए समुद्र बनाने के लिए
पर एक “स्त्री” अकेली ही काफी है…घर को स्वर्ग बनाने के लिए
Happy Women’s Day