अन्नू सोनी की रिपोर्ट
अलीगढ़ : उड़ान सोसायटी ने अपने स्थापना दिवस की 21 वीं वर्षगांठ महानगर की मलिन बस्तियों के बच्चों के संग मनाई । डा॰ ज्ञानेन्द्र मिश्रा, अध्यक्ष, उड़ान सोसायटी ने बताया कि वर्ष 2004 में आज के ही दिन समाज के वंचित तबके और मुख्य धारा से कटे व्यक्तियों को सम्मानजनक स्थान दिलाने के उद्देश्य से उड़ान सोसाइटी कि स्थापना की गयी थी । संस्था अपनी स्थापना उपरांत पिछले 20 वर्षों में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, महिला एवं बाल विकास, पेयजल एवं स्वच्छता, शिक्षा, सामुदायिक सहभागिता एवं क्षमता संवर्धन विषयों पर शासकीय विभागो, अंतर्राष्ट्रीय समाजसेवी संस्थाओं, दानदाताओं एवं निजी संस्थाओं के सहयोग से विभिन्न विकासात्मक गतिविधियों का संचालन कर रही है ।
ड़ा॰ मिश्रा ने बताया कि प्रति वर्ष उड़ान सोसायटी के स्थापना दिवस पर संस्था गरीब एवं वंचित लोगों को लक्ष्य कर ही अलग – अलग सामाजिक एवं परोपकारी गतिविधियाँ कर अपनी सामाजिक दायित्वों का निर्वाहन करने की कोशिश करती है । इस वर्ष उड़ान सोसायटी द्वारा अपने स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में लेफ्टिनेंट कर्नल नितिन भाटिया मेमोरियल ट्रस्ट के सहयोग से दिनांक 9 व 10 दिसंबर को अलीगढ़ जनपद के जवां विकासखंड के नगौला एवं तालिबनगर ग्राम पंचायत के ग्रामवासियों के लिए निशुल्क नेत्र जांच कर मुफ्त चश्मा वितरण एवं मोतियाबिंद रोगियों की पहचान कर उनका निशुल्क आंखो की सर्जरी का कार्यक्रम किया गया ।
इस दौरान इन ग्रामों में लगभग 550 व्यक्तियों का निशुल्क नेत्र जांच कर 200 व्यक्तियों को मुफ्त चश्मा वितरण किया गया और 78 व्यक्तियों को मोतियाबिंद रोगी के रूप में चिन्हित किया गया । इन चिन्हित रोगियों को अलीगढ़ बुलवाकर मुफ्त नेत्र सर्जरी करने का कार्य प्रक्रियाधीन है । इसी क्रम में उड़ान सोसायटी के कार्यालय पर जनपद मुख्यालय के मलिन बस्तियों में निवासरत परिवारों के बच्चों के साथ केक काटकर संस्था ने अपना 21 वां स्थापना दिवस मनाया ।
इस अवसर पर बच्चों के साथ चर्चा कर उन्हें स्कूली शिक्षा से जोड़ने हेतु प्रोत्साहित किया गया और तंबाकू – गुटके के सेवन के दुष्परिणामों पर उन्हें जागरूक भी किया गया । इस अवसर पर निदेशक राकेश कुमार, नासिर अली खान, रेचल, डॉली हंस, नीरज गिरि, दिनेश सिंह पवित्रा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।