अजय प्रताप चौहान की रिपोर्ट
अलीगढ़ – अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के डॉ. जेड.ए. डेंटल कॉलेज के प्रोस्थोडॉन्टिक्स विभाग के प्रोफेसर डॉ. अभिनव गुप्ता ने हाल ही में आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में आयोजित 52वें इंडियन प्रोस्थोडॉन्टिक सोसाइटी कॉन्फ्रेंस में एट्रोफिक एडेंटुलस मैक्सिला में डेंटल इम्प्लांट आधारित पुनर्वास विकल्पों पर एक प्रीकॉन्फ्रेंस कोर्स संचालित किया।
प्रो. गुप्ता ने एट्रोफिक मैक्सिला के उपचार के लिए उपलब्ध विभिन्न डेंटल इम्प्लांट विकल्पों पर चर्चा की और उनका प्रदर्शन किया, जब डेंटल इम्प्लांट प्लेसमेंट के लिए ऊपरी जबड़े में न्यूनतम हड्डी उपलब्ध होती है।