अन्नू सोनी की रिपोर्ट
अलीगढ़ : विश्व दिव्यांग दिवस की शुभ अवसर पर दिव्यांग एकता वेलफेयर सोसाइटी के तत्वाधान में पार्क घंटाघर स्थित अंबेडकर पार्क में एक गोष्ठी का आयोजन किया जिसमें सैकड़ो दिव्यांगजनों ने भाग लिया ,गोष्ठी में दिव्यांगों के अधिकारों के साथ-साथ पर्यावरण पर भी चर्चा की गई जिसमें अलीगढ़ क्षेत्र को कचरा मुक्त हरियाली युक्त बनाए जाने का संकल्प लिया अध्यक्षता करते हुए संस्थापक जितेंद्र कुमार सिंह ने कहा दिव्यांगों के प्रति सोच बदलने के लिए, सरकार और समाज दोनों को मिलकर काम करना चाहिए. दिव्यांगों के लिए उचित समायोजन करना चाहिए,
ताकि वे दूसरों के साथ समान आधार पर अपने अधिकारों का आनंद ले सकें श्री सिंह ने कहा सरकार दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए बहुत सारी योजनाएं ला रही हैं लेकिन जमीनी स्तर पर देखा जाए तो शून्य है। सरकार को चाहिए कि वह जमीन स्तर की हकीकत की जानकारी रखे, संस्थापक जितेंद्र कुमार सिंह ने फूल मालाएं पहनकर दिव्यांगों सम्मानित किया,तथा विश्व दिव्यांग दिवस के शुभ मौके पर अपर नगर मजिस्ट्रेट प्रथम एवं थाना सिविल लाइन प्रभारी के साथ वृक्षारोपण किया
और संस्था के दिव्यांगों ने आधार बेस्ड पेंशन बंद कर अकाउंट बेस्ड पेंशन लागू किए जाने एवं दिल्ली की तर्ज पर ₹5000 पेंशन किए जाने के लिए मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन एसीएम प्रथम को ज्ञापन भी सौंपा इस अवसर पर सर्व श्री सत्येंद्र सिंह, रेचल आशीष पाल, पूजा तोमर,शाहिद अली, हरिओम, पुष्पेंद्र गौतम, हरिओम कुमार रवि चौहान, अब्दुल लोकेश कुमार जावेद अली मोहम्मद नाजिम खान जसराम सदन सिंह बिट्टू शर्मा किशन सैनी संजय गौतम आदि मौजूद रहे।