अजय प्रताप चौहान की रिपोर्ट
अलीगढ़ । एएमयू गेम्स कमेटी के ग्राउंड मैन श्री शब्बीर के सम्मान में जिम्नेजियम क्लब में एक गरिमामय विदाई समारोह का आयोजन किया गया। हॉकी क्लब में 42 वर्षों तक अपनी निष्ठा और ईमानदारी से सेवाएं देने वाले श्री शब्बीर के सेवानिवृत्त होने पर उपस्थित दर्जनों कर्मचारियों ने उन्हें माला पहनाकर और उपहार भेंट कर विदा किया। कार्यक्रम के दौरान जिम्नेजियम के प्रशिक्षक श्री मजहरूल कमर ने श्री शब्बीर के कार्यकाल पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए उनकी ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठा, और समर्पण की सराहना की। उन्होंने कहा कि श्री शब्बीर ने अपने कार्यों के माध्यम से हमेशा संस्था की गरिमा को बढ़ाया है।
इस भावुक मौके पर बैडमिंटन कोच खुसरो मारूफ , राइडिंग कोच इमरान शिबली , साजिद , असलम, सरफराज , रमीज , कैप्टन शुऐब , सूरज , साबिर कैप्टन रिज़वान सहित श्री शब्बीर के परिवार के सदस्य भी उपस्थित रहे। परिवार और सहयोगियों ने मिलकर उनके साथ बिताए पलों को याद किया और उनके स्वस्थ और सुखद भविष्य की कामना की।
समारोह के अंत में सभी कर्मचारियों ने मिलकर शब्बीर को उनकी सेवाओं के लिए धन्यवाद दिया
और उनके साथ अपनी यादों को साझा किया। यह विदाई समारोह सिर्फ एक कर्मचारी को विदा करना नहीं था, बल्कि एक संस्था के प्रति समर्पित एक व्यक्तित्व को सम्मानित करने का अवसर था। शब्बीर का यह समर्पण और कार्य-निष्ठा सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत बना रहेगा।