अजय प्रताप चौहान की रिपोर्ट
अलीगढ़ : युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के अधीन नेहरू युवा केन्द्र द्वारा माई भारत के तत्वावधान में “एक पेड़ मॉं के नाम’’ कार्यक्रम का आयोजन जमालपुर में किया गया। आजाद फाउन्डेशन की अध्यक्ष श्रीमती साजिया सिद्दीकी, राज्य निदेशक आज़ाद फाउंडेशन श्रीमती शहनाज एवं श्रीमती शिबा नदीम, श्रीमती शेंजिया सिद्दीकी द्वारा मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम का शुभारभ्भ किया गया।
जिला युवा अधिकारी सुश्री तन्वी अग्रवाल ने कार्यक्रम के बारे में बताया कि पेड़ हमारे जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं हमें हर वर्ष पेड़ लगाना चाहिए और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करना चाहिए। कार्यक्रम में पेन्टिग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें प्रथम स्थान आलिया जावेद, द्वितीय स्थान इक्रा इद्रीस एवं तृतीय स्थान अलशिफ़ा अकील ने प्राप्त किया।
श्रीमती साजिया सिद्दीकी ने अपने सम्बोधन में कहा कि वृक्ष हमारे वातावरण को शुद्व करते हैं इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन के विशेष आयोजनों के दौरान एक वृक्ष अवश्य लगाना चाहिए। कार्यक्रम के अन्त में श्रीमती शहनाज ने युवाओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि पौधे लगाने के साथ पौधों की सेवा करना व पौधों को वृक्ष बनाना भी वृक्षारोपण कहलाता है पौधे छाया के साथ-साथ फल भी देते हैैं।
कार्यक्रम में महीपाल सिंह लेखा एवं कार्यक्रम सहायक एवं धनजय उपाध्याय व फराह खान प्रशिक्षिका का भी योगदान सराहनीय रहा। कार्यक्रम में दर्जनों युवाओं ने भाग लिया ।