अजय प्रताप चौहान की रिपोर्ट
अलीगढ़ । जीटी रोड स्थित पला सल्लू में पशु अवशेष मिलने पर ना सिर्फ पुलिस द्वारा लापरवाही बरतने बल्कि इसकी सूचना छिपाने पर बिफरे करणी सैनिकों ने इसका घोर विरोध किया है । इतना ही नहीं ये सूचना अखिल भारतीय करणी सेना के महानगर अध्यक्ष युवा शक्ति सचिन राघव को मिलते ही उन्होंने तुरंत प्रदेश अध्यक्ष ठा.ज्ञानेन्द्र सिंह चौहान को सूचित किया और प्रदेश अध्यक्ष ठा.ज्ञानेंद्र सिंह चौहान अविलंब अपनी समस्त टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे ।
वहां जाकर पता चला कि पुलिस ने गुपचुप तरीके से मामले में लीपापोती कर दी है । इस बात पर तमाम पदाधिकारी आक्रोशित हो गए और हंगामा शुरू कर दिया । वहीं हंगामा होते देख कर वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए तथा उचित कार्यवाही का आश्वासन देकर मुकदमा दर्ज किया।
इस दौरान अखिल भारतीय करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष ठा. ज्ञानेंद्र सिंह चौहान ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है और यहां घटनास्थल पर वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष आशीष चौहान, प्रदेश उपाध्यक्ष विकास दीक्षित,प्रदेश उपाध्यक्ष युवा शक्ति वीरू भदौरिया,
सुंदर राघव , कुलदीप राघव , दलबीर सिंह , सुधीर सिंह , के.के.चौहान , जगमोहन मालवीय , डॉ. नीरज सिसोदिया , आलेख सैनी , अजय चौहान , सुधीर ठाकुर , मनोज कुमार , यश शर्मा , मनु ठाकुर ,छोटू कुमार ,देवेश ठाकुर , पवन और वरुण आदि पदाधिकारी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।