कार्यवाही की मांग को लेकर पुष्पेन्द्र जादौन ने लिखा पत्र
अजय प्रताप चौहान की रिपोर्ट
अलीगढ़ । भाजपा पार्षद दल के नेता एवं मुख्य सचेतक पुष्पेंद्र सिंह जादौन ने बताया कि नगर निगम के अधीनस्थ विभागों एवं सीएनडीएस विभाग व स्मार्ट सिटी द्वारा किए जा रहे । कार्यों में अनियमिताएं की जा रही एवं यहां पर भ्रष्टाचार के संबंध में पत्र भेजा है जिसमें उन्होंने अवगत कराया है कि नगर निगम के CNDS विभाग में घोर अनियमिताएं एवं भ्रष्टाचार व्याप्त हो रहा है अब वो चाहे CNDS निर्माण हो या फिर CNDS जल हो,
जबकि इन विभागों के अधिकारी जनता के कार्यों को नकारते हुए सिर्फ उन कार्यों को करने में लगे हैं जिनमें उनका आर्थिक व्यक्तिगत लाभ मिल सके । वहीं सीएनडीएस जलकल विभाग कोटेशन के माध्यम से यह अधिकारी अपने मनपसंद ठेकेदारों के साथ मिलकर ठेकेदारी के कार्य में लगे हुए हैं
और क्षेत्र में जो ठेकेदार कुटेशन के माध्यम से कार्य कर रहे हैं उनमें से अधिकांश ठेकेदार अनुभवी नहीं है और यही हाल सीएनडीएस जल विभाग में भी बना हुआ है जहां जल निगम विभाग के तैनात सेवानिवृत सहायक अभियंता अपनी तानाशाही चलाते हैं और उन्हें पार्षदों के क्षेत्र में पानी सीवर आदि समस्याओं से कोई मतलब नहीं है ।
वह अपने कार्यालय में बैठकर सिर्फ और सिर्फ अपने साथी ठेकेदारों में मगन रहते हैं इतना ही नहीं CNDS के मिनी टयुबल लगाए गए हैं उनमें भ्रष्टाचार फैला हुआ है साथ ही ऐसे एक ट्यूबल का लोगों ने विरोध किया । अंत में पुष्पेंद्र जादौन ने कहा कि इस कार्य को कमिश्नर साहब के माध्यम से शासन को भी अवगत कराया जाएगा।