अन्नू सोनी की रिपोर्ट
अलीगढ़। जनपद अलीगढ़ के इगलास क्षेत्र के गांव चंदफरी (हस्तपुर) में विशेष धार्मिक और सामाजिक आयोजन मां लीलावती सेवा ट्रस्ट वृंदावन के तत्वावधान में होगा। यहां एक दिसंबर से सात दिसंबर तक श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ होगी। वहीं, कथा के विश्राम पर 108 कन्याओं का सामूहिक विवाह भी संपन्न होगा। यह एक आनंदित और गौरवपूर्ण क्षण होगा। यह आयोजन न केवल आध्यात्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण होगा, बल्कि समाज में कन्याओं के प्रति सम्मान को दर्शाने का भी एक बड़ा कदम होगा। यह जानकारी कस्बा के डाउन टाउन रेस्टोरेंट में आयोजित पत्रकार वार्ता में बाल व्यास दीदी वृंदा किशोरी व बृजकिशोर महाराज ने दी।
उन्होंने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा सनातन धर्म का महत्वपूर्ण महापुराण है, जिसमें श्री हरि के जीवन और शिक्षाओं को वर्णित किया गया है । कथा श्रवण करने से श्रद्धालुओं के मन में भक्ति, प्रेम और श्रद्धा का संचार होता है साथ ही नैतिक मूल्यों व जीवन का अर्थ समझ आता है।
श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन सांस्कृतिक और धार्मिक गतिविधियों के साथ होता है, जो समाज में एकता और समर्पण को बढ़ावा देती है। श्रीमद् भागवत कथा के साथ विशेष रूप से 108 जरूरतमंद कन्याओं के सामूहिक विवाह का आयोजन भी किया जाएगा । यह एक अद्वितीय उदाहरण होगा कि कैसे धार्मिक आयोजन के साथ समाज में एक सकारात्मक कदम उठाया जा सकता है।
सामूहिक विवाह के आयोजन से समाज में कन्याओं के प्रति किए जाने वाले भेदभाव को भी समाप्त करने का एक प्रयास होगा । उन्होंने बताया कि धार्मिक और सामाजिक संगठनों के साथ ही स्थानीय लोगों के सहयोग से यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। कथा सुनने के लिए बड़ी संख्या में भक्त जुटेंगे तो वहीं कई बड़ी हस्तियां भी कथा में शामिल होंगी। सभी कन्याओं का विवाह वैदिक रीति-रिवाजों के साथ संपन्न होगा और उन्हें उपहार के साथ गृहस्थी का सामान भी भेंट किया जाएगा।
इस आयोजन को सफल बनाने के लिए मिलकर तैयारियां की जा रही है। उन्होंने सभी धर्म प्रेमियों व समाज सेवियों से निवेदन किया है कि वे इस अद्वितीय अवसर का लाभ उठाएं और इस महोत्सव का हिस्सा बनें। इस अवसर पर मुनेश शर्मा, प्रदीप शर्मा, सुनील शर्मा आदि उपस्थित रहे।