अन्नू सोनी की रिपोर्ट
अलीगढ़ । तालिब नगर पंचायतघर अब स्वतंत्रता सेनानी स्व0 पन्नालाल शर्मा के नाम से जाना जाएगा । यह उद्धार जिला पंचायतराज अधिकारी धनंजय जायसवाल ने आजादी के अमृत महोत्सव के तहत तालिब नगर पंचायतघर का लोकार्पण स्वतंत्रता सेनानी पन्नालाल शर्मा के नाम पर करते हुए व्यक्त किए। जिला पंचायतराज अधिकारी ने कहा कि अलीगढ़ की भूमि ऐसी है जो वीर प्रसूता रही है ।
उन्होंने कहा कि आपको जो आजादी मिली है, उसकी कीमत समझें और अपने कर्तव्यों का शत-प्रतिशत निर्वहन करें।ग्राम प्रधान श्रीमती पद्मा देवी ने स्वतंत्रता सेनानी परिजनों का माल्यार्पण कर स्वागत किया ।
कार्यक्रम का संचालन आजादी का अमृत महोत्सव के जिला समन्वयक सुरेन्द्र शमा्र ने किया । अंत में पंचायत सचिव हृदेश भारद्वाज ने सभी का आभार व्यक्त किया । इस अवसर पर सुरेश चन्द्र शर्मा, कामेश गौतम, बसंत बंसल समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।