यूपी की बेटी सबा ने ड्यूपेज काउंटी बोर्ड का चुनाव लगभग 9 हजार वोटों से जीता
अजय प्रताप चौहान की रिपोर्ट
अलीगढ़ । अमरीका चुनाव में भारत का भी डंका बजा है । यूपी की सबा हैदर ने वहां जीत हासिल कर देश का नाम रोशन किया है । बुलंदशहर की रहने वाली सबा हैदर शिकागो अमेरिका में इलिनॉइस जिला से इलेक्शन जीता है।
वहां उन्होंने ड्यू पेज काउंटी बोर्ड का इलेक्शन 9 हजार वोटों से जीता है । उनके एक बेटा और एक बेटी है।उनके पति का नाम अली काजमी है । वह मूल निवासी बुलंदशहर कस्बा औरंगाबाद मोहल्ला सादात की है । और वह अपने परिवार के साथ गाजियाबाद में रहती थी संजय नगर में उनके पिता उत्तर प्रदेश जल निगम में सीनियर इंजीनियर के पद से रिटायर हुए हैं ।
और फैमिली में इनकी वालैदा अपना स्कूल चलाती हैं और एक भाई है बड़े अब्बास हैदर छोटे भाई जीशान हैदर उनका दुबई में कारोबार है और जो बड़े भाई हैं । अब्बास उनका कारोबार गाजियाबाद में है और इन्होंने गाजियाबाद से अपनी स्कूली शिक्षा प्राप्त करी इंटर होली चाइल्ड स्कूल से किया ।
उसके बाद बीएससी आरसीसी गर्ल्स कॉलेज से करी वहां पर बीएससी में गोल्ड मेडलिस्ट उसके बाद इन्होंने एमएससी “अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से वाइल्डलाइफ साइंसेज में उसमें भी इन्होंने गोल्ड मेडल हासिल किया,, और 2007 में शादी अलीगढ़ में हुई और उसके बाद वो अमरीका चली गयी ।
नवाब हैदर अली खान असद , अलीगढ़ के दोधपुर स्थित लाला रुख मेडिकल रोड के रहने वाले की फुफ़िज़ाद बहन है । राजा बाक़र अली खां , (राजा पिंडरावल बुलंदशहर) सर सैयद अहमद के प्रिय मित्र , इनका नाम स्ट्रेचीहाल की नींव रखते हुए ।
सर सैयद के साथ लिखा है और कई जगह इनकी फ़ोटो भी सर सैयद के साथ है । इनके बेटे थे राजा रज़ा अली और इनके छोटे बेटे है नवाब हैदर अली खान असद जो एएमयू छात्र संघ के पूर्व उपाध्यक्ष रह चुके हैं ।
इन्हीं के यहां रहकर सबा हैदर ने अपनी पढ़ाई पूरी की थी । सबा हैदर नवाब हैदर अली खान “असद,, की फुफीज़ाद बहन है।