लोकेंद्र वर्मा की रिपोर्ट
अलीगढ़। खैर विधानसभा उपचुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने भाजपा के बाद अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है। सपा ने डॉ. चारु कैन को टिकट दी है। डॉ. चारु कैन पहले कांग्रेस से टिकट पाने के प्रयास में थीं। उन्हें सपा से टिकट मिलने के बाद भाजपा में हलचल शुरू हो गई है। कल 25 अक्तूबर डॉ चारु कैन अपना नामंकन पर्चा दाखिल करेंगी । समाजवादी पार्टी ने डॉ. चारु कैन को खैर विधानसभा से उपचुनाव के लिए अपना प्रत्याशी बनाया है।
पार्टी ने गाजियाबाद और खैर सीट से अपने प्रत्याशी घोषित किए हैं। 5 अक्तूबर को डॉ चारु कैन के कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करने की खबरें सामने आईं थीं।जिसके बाद उन्होंने खैर विधानसभा क्षेत्र में प्रचार भी शुरू कर दिया था। वह कांग्रेस से टिकट पाने के लिए प्रयासरत थीं। जब कांग्रेस के खैर में उपचुनाव न लड़ने की बात सामने आई, तो उनके टिकट पाना संशय में दिखने लगा।
समाजवादी पार्टी ने खैर उपचुनाव से डॉ चारु कैन को अपना प्रत्याशी बना दिया । सपा प्रत्याशी डॉ. चारु कैन अलीगढ़ के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष तेजवीर सिंह गुड्डू की पुत्रवधू हैं। खैर विधानसभा चुनाव में बसपा प्रत्याशी रहीं चारू केन को 65,302 मत मिले थे। खैर विधानसभा क्षेत्र रालोद का गढ़ माना जाता है।
यहां पर रालोद के प्रत्याशी भगवती प्रसाद सूर्यवंशी 41,644 मत पाकर तीसरे नंबर पर थे। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष तेजवीर सिंह गुड्डू की पुत्रवधू चारू केन के कांग्रेस में शामिल होने से पार्टी का फायदा मिल सकता है। जबकि बसपा नेे डॉ पहल सिंह चुनावी मैदान में उतारा हैं।