अन्नू सोनी की रिपोर्ट
अलीगढ़। हरिगढ़ महानगर में करवा चौथ स्पेशल मेहंदी स्टॉल का आयोजन एक बड़ी सफलता साबित हुआ। रोजगार भारती हरिगढ़ महानगर (हरिगढ़ विभाग) द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया और अपने पति के लिए प्रेम और समर्पण का प्रतीक बनाया। मैरिज रोड स्थित एक प्रतिष्ठान पर लगाए गए मेहंदी कैंप में सपना पासवान, शीतल चारु बघेल, नीलम कुमारी, निशा शर्मा, और विनीता सिंह ने मेहंदी लगाने में सहयोग किया। जिला संयोजक गौरव हरकुट ने करवा चौथ का महत्व समझाया और बताया कि यह पर्व पति-पत्नी के बीच प्रेम और समर्पण का प्रतीक है।
निशा शर्मा ने कहा, “करवा चौथ महिलाओं के लिए खास होता है, यह हमारे पति के लिए हमारे प्रेम और समर्पण का प्रतीक है।” इस आयोजन में भाजपा नेत्री मधुलिका राघव सहित जिला संयोजक गौरव हरकुट, सहसंयोजक अखंड प्रताप सिंह और रविंद्र चौधरी, सह संयोजक असीम स्वदेशी और अन्य कई गणमान्य लोग मौजूद रहे ।
यह आयोजन महिलाओं के लिए एक खास अवसर था, जहां उन्होंने करवा चौथ के अवसर पर मेहंदी लगाई और अपने पति के लिए प्रेम और समर्पण का प्रतीक बनाया। इस आयोजन की सफलता के लिए रोजगार भारती हरिगढ़ महानगर को बधाई दी जा सकती है। रोजगार भारती हरिगढ़ महानगर द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया।