लोकेंद्र वर्मा की रिपोर्ट
अलीगढ़ । समाजसेवी संस्था सनातन प्रतिभा फाउंडेशन की ओर से भीकमपुर, जी टी रोड, हरिगढ़ स्थित कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र (वीओसी स्किल्स) में 18 वर्ष से लेकर 35 वर्ष के अनपढ़ एवं शिक्षित युवक एवं युवतियों को रोजगारपरक एक दिवसीय निःशुल्क स्वयंसेवक प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण शिविर में विद्यार्थियों को मोटिवेशनल स्पीकर एवं समाज सुधारक अभिषेक सक्सैना द्वारा इंटरव्यू में किस प्रकार के वस्त्र पहनने चाहिए,
बॉडी लैंग्वेज कैसी होनी चाहिए, कम्युनिकेशन स्किल्स कैसे होने चाहिए, आत्मनिर्भर कैसे बनें आदि महत्वपूर्ण विषयों का ज्ञान दिया गया। शिविर में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों को संस्था द्वारा टी शर्ट, बैग एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। शिविर के आयोजन में प्रशिक्षण केंद्र संचालिका विशु राजपाल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। संस्था के अध्यक्ष अभिषेक सक्सैना सनातनी ने कहा कि वर्तमान समय में युवाओं के उत्कृष्ट व्यक्तित्व के निर्माण के लिए संस्था द्वारा प्रदान किए जा रहे
स्वयंसेवक प्रशिक्षण की बहुत आवश्यकता है। अधिक से अधिक युवक एवं युवतियों को संस्था द्वारा प्रदान किए जा रहे इस प्रशिक्षण का लाभ अवश्य लेना चाहिए। संस्था के सचिव आशु सिंघल ने बताया कि सनातन प्रतिभा फाउंडेशन निरंतर सनातन धर्म की विशेषताएं और वैदिक संस्कृति के प्रचार-प्रसार के लिए कार्य कर रही है। कार्यक्रम का सफल संचालन शिवानी सक्सैना ने किया।
इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष अभिषेक सक्सैना सनातनी, सचिव आशु सिंघल, उपाध्यक्ष साक्षी, विशु राजपाल, रोहित कुमार, सपना शर्मा, शिवानी सक्सैना, अनुराग यादव, राहुल वार्ष्णेय, तनिष्क, प्रियांशी सक्सैना, साक्षी सागर, अनुष्का यादव, अंकित, गौरव, ऋषभ, चंद्रशेखर, राकेश बघेल आदि उपस्थित रहे।