ज्ञान ऊर्जा दूत करेंगे जन जागरूकता – चेयरमैन दीपक गोयल
लोकेंद्र वर्मा की रिपोर्ट
अलीगढ़। अंतर्राष्ट्रीय उपभोक्ता अधिकार दिवस पर ज्ञान महाविद्यालय व ज्ञान निजी आईटीआई द्वारा स्वराज्य सभागार में भारत पैट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड(बीपीसीएल) के सौजन्य से “तेल व गैस का संरक्षण एवं बचाव’ विषय पर विचार गोष्ठी का शुक्रवार को आयोजन किया गया।कार्यक्रम में ज्ञान ऊर्जा दूतों को एलपीजी सुरक्षा चार्ट प्रदान किये गए। यह ज्ञान ऊर्जा दूत गोद लिए ग्रामों व मलिन बस्तियों में लोगों को जागरूक करेंगे। इस आयोजन में मुख्य अतिथि भारत पैटोलियम कॉपरिशन लिमिटेड,सलेमपुर के क्षेत्रीय प्रबंधक संदीप पवार,विशिष्ट अतिथि प्रबंधक व सुरक्षा अधिकारी सुनील कुमार मीणा व अतिथि वरिष्ठ विक्रय अधिकारी रवि कुमार,चेयरमैन दीपक गोयल,प्राचार्य डॉ वाई के गुप्ता ने दीप प्रज्वलित कर विचार गोष्ठी का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम का संयोजन व संचालन अधिशासी अधिकारी डॉ ललित उपाध्याय ने किया।
मुख्य अतिथि क्षेत्रीय प्रबंधक संदीप पवार ने संरक्षण तथा बचाव का अर्थ स्पष्ट करने के बाद तेल तथा गैस के बचाव की पुरजोर वकालत की।उन्होंने ज्ञान ऊर्जा दूत के रूप में महिलाओं की विशेष भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने निःशुल्क एलपीजी आपातकालीन कॉल नम्बर 1906 की सेवाओं के बारे में बताया।
विशिष्ट अतिथि सुनील कुमार मीणा ने गैस के बचाव व सुरक्षा के लिए पाँच उपाय बताये-
पहला उपाय चूल्हा, सिलेण्डर से ऊँचे स्थान पर रखें।
दूसरा उपाय प्रयोग के बाद रेगूलेटर बन्द कर दें।
तीसरा उपाय सिलेण्डर लेते समय लीकेज की जाँच अवश्य करें।
चौथा उपाय अधिकृत व्यक्ति से दो साल बाद चूल्हे आदि की जाँच अवश्य करायें।
पांचवां उपाय गैस की गंध आने पर खिड़की दरवाजे खोल दें तथा बिजली के किसी भी स्विच को ऑन नहीं करें।
अतिथि रवि कुमार ने बताया कि हर परिवार सदस्य को जानकारी दें कि सिलेंडर के रेगुलेटर की नॉब को काम के बाद बंद अवश्य कर दें ।
कृष्णा गायत्री भारत गैस ऐजेंसी के निदेशक आशीष कुलश्रेष्ठ ने उपभोक्ताओं को गैस आदि वस्तुओं की खरीद पर रसीद अवश्य प्राप्त करनी चाहिए।उन्होंने ऊर्जा, बिजली तथा पानी की बचत के उपाय भी बताये।
प्राचार्य डा.वाई.के.गुप्ता ने कॉलेज द्वारा सामाजिक सरोकार व जागरूकता के कार्यक्रमों के बारे में बताया।
महाविद्यालय के चैयरमैन दीपक गोयल ने उपभोक्ता के अधिकारों के बारे में बताते हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में उप प्राचार्य डॉ हीरेश गोयल,डॉ जी जी वार्ष्णेय,डॉ भावना सारस्वत,डॉ दुर्गेश शर्मा,आर.के.शर्मा,डॉ प्रशान्त शर्मा सहित महाविद्यालय व ज्ञान निजी आईटीआई के शिक्षक तथा विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया।