अन्नू सोनी की रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश । प्रदेश शासन ने अलीगढ़ के पुलिस उपमहानिरीक्षक शलभ माथुर एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी को शासन ने पदोन्नत किया है। दोनों ही अधिकारियों को नववर्ष से पूर्व ही यह तोहफा मिला है। इसको लेकर महकमे के साथ-साथ परिवार में भी खुशी का माहौल है। 2006 बैच के आईपीएस शलभ माथुर मूलरूप से राजस्थान के जयपुर के रहने वाले हैं।
उन्हें मुरादाबाद से 24 जून 2023 को यहां पुलिस उपमहानिरीक्षक के पद पर स्थानांतरित किया गया था। डीआईजी शलभ माथुर को एक व्यवहारिक, तेज तर्रार एवं कुशल अधिकारी के रूप में जाना जाता है। उन्हें शासन ने पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) के पद पर पदोन्नत किया है। उधर, 2010 बैच के आईपीएस कलानिधि नैथानी मूल रूप से उत्तराखंड के निवासी हैं। उन्हें काफी पहले ही आईपीएस सलेक्शन ग्रेड पद पर प्रमोशन दिया गया था।
उन्हें अलीगढ़ एसएसपी के रूप में 25 मार्च 2021 को तैनाती मिली थी। एसएसपी कलानिधि नैथानी को कड़क अनुसाशन, अपराध पर नियंत्रण, बेहतरीन कानून व्यवस्था, न्यायप्रियता, सटीक जनसुनवाई करने वाले अधिकारी के रूप में जाना जाता है। अपनी सूझबूझ एवं रणनीति से उन्होंने जिले में अपराध नियंत्रण में अहम भूमिका अदा की है।