अन्नू सोनी की रिपोर्ट
अलीगढ़। संस्था ने पला रोड पर नेत्र दानी रमेश चंद्र भारद्वाज जी की उठावनीमें नेत्रदान के प्रति जागरुक किया । इस अवसर पर विशाल समूह को सम्बोधित करते डॉ एसके गौड़ ने कहा कि भारद्वाज जी आज भी अदृश्य दो लोगों के रूप में जीवित रहेंगे । क्योंकि उनके सहृदय परिवार ने लीक से हट रूढ़ीवादिता को दरकिनार कर अपने दुःख से ज्यादा मानवीयता हेतु नेत्रदान कराया । संस्था उन्हें साधुवाद कहती है।
डॉ गौड़ ने लोगों का आह्वान करते हुए कहा कि मरणोपरांत पार्थिव शरीर अग्नि को समर्पित करते हैं। यदि ऐसा ना कर नेत्रदान से दो लोगों की जिंदगी रोशन कर सकते हैं। इस महान कार्य से परिवार किसी परिचय का मोहताज नहीं।
डॉ गौड़ ने अपना मोबाइल नम्बर देते हुए, आग्रह किया कि आप केवल सूचित करें शेष कार्य स्वयं संस्था करेगी। जागरूकता सुखद रही क्योंकि अनेकों सज्जन व्यक्तियों ने तुरन्त नोट किया । एक महानुभाव ने तो मिस कौल भी दी।
इसके बाद संस्था सदस्यों सहित पारिवारिक सदस्यों को जे एन मैडिकल कॉलेज नेत्र विभाग द्वारा प्रदत प्रशस्ति पत्र भेंट किया। उमेश सर कोड़ा जी, अजय राणा जी, विवेक अग्रवाल जी, समाजसेवी दिलीप दामोदर वार्ष्णेय जी आदि सहयोगी बने।