रोहित सिंह जादौन की रिपोर्ट
अलीगढ़ । संस्था हैंड्स फ़ॉर हैल्प को एक सूचना मिली कि एक आर्थिक रूप से कमज़ोर दिव्यांग (दृष्टिबाधित) लेकिन पढ़ने में अच्छे विद्यार्थी को एक लैपटॉप की अति आवश्यकता है। उसका नाम कुशल कुमार है और अलीगढ यूनिवर्सिटी का होनहार छात्र है। वह यूनिवर्सिटी के ही छात्रावास मुमताज़ हॉल में रहता है। मीडिया प्रभारी विशाल मर्चेन्ट के अनुसार दुर्भाग्यवश एक हादसे में उसके सर में गंभीर चोट लग गयी थी जिसकी वजह से उसकी दृष्टि तंत्रिका खराब हो गयी और वो कुछ भी देखने में असमर्थ हो गया। कई जगह काफी इलाज कराया परंतु कोई फायदा नहीं हुआ। यहाँ तक कि उसके इलाज में घर बार सब गिरवी रख गया व कर्जा भी हो गया।
लेकिन कुशल ने हौसला नहीं छोड़ा और आगे पढ़ने का मन बनाया ताकि आगे चलकर वो खुद अपने पैरों पर खड़ा हो सके और अपनी तथा अपने परिवार की जीविका चला सके।नियमानुसार संस्था की टीम जब सर्वे करने गयी और कुशल से मिली तो देखा उसकी स्थिति वाकई नाज़ुक थी। तत्काल संस्था ने उसकी सहायता करने का निर्णय लिया और फिर आप सभी के सहयोग से एक लैपटॉप कुशल की बेहतर शिक्षा हेतु संस्था द्वारा भेंट किया गया।
इस कार्य में हरि सिंह (कर्मचारी मुकर्रम इंटर कालेज), पहासू, (बुलन्दशहर) व अनिल गौड़ जी, का विशेष सहयोग रहा। इधर लैपटॉप पाकर कुशल भावुक सा हो गया व संस्था का कोटि कोटि आभार व्यक्त किया। संस्था अपने निःस्वार्थ समाज सेवा के संकल्प को यूँ ही पूर्ण करने का प्रयास आप सभी के सहयोग से करती रहेगी। उपस्थित सदस्य:- सुनील कुमार संस्थाध्यक्ष, विशाल मर्चेन्ट, भुवनेश शर्मा, शिवम माहेश्वरी, रामू रावत आदि रहे।