रोहित सिंह जादौन की रिपोर्ट
अलीगढ़ । कई महीनों से महानगर में आ रही चर्बी की भीषण दुर्गन्ध की विकट समस्या के समाधान की दिशा में निर्णायक पहल करते हुए बजरंगबल ने कल रविवार 26 नवम्बर 2023 को आंदोलन की घोषणा की है, उक्त सबंध में आयोजित एक पत्रकार वार्ता में बजरंगबल संयोजक गौरव शर्मा ने रोषपूर्ण स्वर में घोषणा की कि कल पूर्वाह्न 10:30 बजे बजरंगबल के कार्यकर्त्ता पदाधिकारी व अन्य सभी गणमान्य जन महानगर के विभिन्न क्षेत्रों से महानगर के हलवाई खाना स्थित बाँके मार्केट पहुंचेंगे तथा वहाँ से सामूहिक रूप से थाना कोतवाली प्रस्थान करेंगे, जहाँ एक शांतिपूर्ण घरने का आयोजन होगा
उन्होंने आक्रोशित स्वर में कहा कि चर्बी कि भीषण दुर्गन्ध अलीगढ़ महानगर का दुर्भाग्य बन चुकी है और इस कारण उत्पन्न प्रदूषित वातावरण से महिला पुरुष बाल वृद्ध बीमार पड़ रहे हैं, अस्थमा उल्टी आदि गंभीर बिमारियों का शिकार हो रहे हैं और यह चर्बी कि दुर्गन्ध अब रोज आ रही है, जो बर्दाश्त करने योग्य नहीं है।उन्होंने आगे कहा कि इस स्थिति में भी प्रशासनिक बेशर्मी का आलम यह है, कोई अधिकारी इस समस्या के समाधान हेतु सक्रिय नज़र नहीं आता।
उन्होंने आगे कहा कि अलीगढ़ प्रशासन, सत्तारूढ़ भाजपा सहित अन्य राजनैतिक पार्टियों के नेताओं, जनप्रतिनिधियों की आश्चर्यजनक चुप्पी इस बात का स्पष्ट संकेत कर रही है कि दाल में बहुत सारा काला है बजरंग बल के महानगर कार्यालय पर हुई पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते हुए गौरव शर्मा ने कहा कि चर्बी की दुर्गन्ध अलीगढ़ महानगर में अनायस नहीं आती है, इसके पीछे एक बड़ा खेल है और मोटे पैसे का लेन-देन है, जिसमें केवल मीट माफियाँ ही शामिल नहीं है अपितु प्रशासनिक अधिकारी और राजनेता भी शामिल है। उन्होंने रोष भरे स्वर में कहा कि हम जानते है कि लड़ाई अत्यंत कठिन है, किन्तु हम लड़ेंगे और जनसहयोग से इस समस्या का समाधान होगा।
पत्रकार वार्ता के दौरान बजरंगबल के संरक्षक अशोक चौधरी ने प्रश्न किया कि एफ डी आई के छापे दूध मावा मिठाई फल वालों के यहाँ पड़ते हैं, मीट दुकानदारों के यहाँ क्यों नहीं पड़ते? उत्तरप्रदेश प्रदुषण नियंत्रण बोर्ड को हर जगह प्रदूषण नज़र आता है किन्तु चर्बी की दुर्गन्ध में प्रदूषण नज़र नहीं आता, क्यों? उन्होंने कहा कि क्योंकि इनकी नाक नोटों की गड्डियों के कारण बंद है। उन्होंने बताया कि अलीगढ़ में बड़ी आबादी मांसाहारी है और उनको मांस उपलब्ध कराने के लिए बड़ी मात्रा में अवैध कट्टी होती है और उनकी हड्डियों को उबाल कर चर्बी निकाली जाती है, जिस कारण चर्बी की दुर्गन्ध का अभिशाप अलीगढ़ की अबोध जनता झेल रही है। उन्होंने यह भी बताया कि इस चर्बी का उपयोग सस्ते देशी घी के रूप में महाँगर में खुलेआम हो रहा है।
उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि चर्बी की दुर्गन्ध भारतीय संविधान द्वारा प्रदत्त हमारे धार्मिक स्वतंत्रता के अधिकारों का हनन है क्योंकि हम शाकाहारी हैं और इस चर्बी की दुर्गन्ध से हमारे धार्मिक अधिकारों का हनन हो रहा है। पत्रकार वार्ता के दौरान बजरंगबल के संरक्षक अशोक चौधरी, जिला महामंत्री अमित भारद्वाज, महानगर महामंत्री मोनूपंडित, अजय सिंह, हर्ष वर्मा, रमाकांत, राहुल आदि उपस्थित रहें।