अन्नू सोनी की रिपोर्ट
अलीगढ़/खैर। खैर के होटल व्यवसायी से जालसाज ने बैंक के क्रेडित कार्ड को चालू कराने के नाम पर 18 हजार रूपया ठग लिए। पीडित ने जालसाज के खिलाफ कार्रवाही हेतु ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई है। खैर के प्रमुख होटल व्यवसायी कुलदीप अग्रवाल का आईसीआईसीआई बैंक में खाता है। बीते दिन उनके मोबाइल पर काॅल आई। काॅलर ने अपने आप को बैंक का अधिकारी बताया तथा कहा कि क्रेडित कार्ड बंद हो रहा है।
यदि आज ही चालू कराया तो पांच हजार रूपए बच जाएंगे। होटल व्यवसायी जालसाज की बातों में फंस गए तथा उसके बताए अनुसार औपचारिकता पूरी करते गए। कुछ ही देर में उनके मोबाइल पर तीन बार में 18 हजार रूपया कटने का मैसेज आ गया।
मैसेज आते ही वह धबडा गए। उन्होने तत्काल बैंक में फोन कर अपना खाता व कार्ड ब्लाॅक कराए। जालसाजों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाही कराए जाने हेतु उनके द्वारा ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई गई है। मामले में साइबर सेल द्वारा जांच की जा रही है।