अन्नू सोनी की रिपोर्ट
अलीगढ। खैर स्वामी वामदेव धाम चौधाना में शुक्रवार को श्रीमद भागवत कथा से पूर्व कलश यात्रा का गांव भ्रमण हुआ। कथा व्यास सतीश चन्द्र शास्त्री के सानिध्य में कलश यात्रा में पूरे गांव में होकर गुजरी। बाद में कथा व्यास के श्रीमुख से श्रीमद भागवत कथा की अमृत वर्षा हुई। कथा व्यास सतीश चन्द्र शास्त्री ने कहा कि श्रीमद भागवत कथा के श्रवण से इंसान समस्त कष्टों से मुक्त होकर प्रभू की शरण में चला जाता है।
इसलिए इंसान को अपने व्यस्त समय में से कुछ समय प्रभु भजन के लिए अवश्य निकालना चाहिए। क्यों कि कलियुग में बिना प्रभु स्मरण के सुख प्राप्त नही होता है। इससे पूर्व भाजपा युवा मोर्चा के जिला सोशल मीडिया प्रभारी पवन सारस्वत ने व्यासपीठ की आरती उतारकर पूजा अर्चना की। उन्होने बताया कि आगामी 23 नवम्बर तक कथा की अमृत वर्षा होगी।
उन्होने धार्मिक लोगों से कथा सुनकर अपने अपने जीवन को कृतार्थ किए जाने की अपील की है। इस मौके पर आयोजक डा० मुकेश सारस्वत, संतोष सारस्वत, अमित शर्मा, विनोद सारस्वत, प्रशांत सारस्वत, प्रशांत सारस्वत, उमेश सारस्वत, नितिन, देवांश ,मनीष, विशाल, राजकुमार सारस्वत, छैलविहारी शर्मा, ओमप्रकाश सारस्वत, गोपाल सारस्वत आदि अनेकों लोग मौजूद रहे।