रोहित सिंह जादौन की रिपोर्ट
अलीगढ़ । विकास खण्ड अकराबाद व धनीपुर के सभागार में राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजनान्तर्गत पी०आर०आई एवं एस०एच०जी कन्वर्जन हेतु ग्राम प्रधान और ग्राम सगठन एवं सक्रिय स्वयम सहायता समूह के सदस्यों का दो दिवसीय अनावासीय प्रशिक्षण का समापन हो गया। जिसका शुभारम्भ कल डी०डी०(पंचायत) अलीगढ़ मंडल-अमरजीत सिंह ने माँ सरस्वती जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पण करके किया था। अपने प्रारंभिक उदबोधन में अमरजीत सिंह ने कहा था की यह प्रशिक्षण आपके ग्राम पंचायत के समग्र विकास व ग्राम गरीबी उन्मूलन हेतु परम आवश्यक है ।ए०डी०ओ पंचायत सतीश कुमार अकराबाद औऱ ए०डी०ओ प0 दुर्गेश सेंगर विकास खण्ड धनीपुर ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए कहा की आप सब ग्राम विकास के मुख्य सूत्रधार है ।
इस प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर के रूप में सुनील कुमार राजेश राघव सुमन कुमारी व लोकेन्द्र मिश्रा रहे। इस दो दिवसीय प्रशिक्षण में सुमन कुमारी औऱ सुनील कुमार ने प्रतिभागियों को प्रमुख रूप से पंचायती राज व्यवस्था में ग्राम पंचायत की भूमिका एवं उत्तरदायित्व, ग्राम सभा,पंचायत,समितियां,ग्राम सचिवालय, सतत विकास लक्ष्यों का स्थानीकरण,ई ग्राम स्वराज पर कार्य योजना अपलोड करने हेतु आवश्यक चरण व सावधानी आदि पर विस्तार से समझाया।
मास्टर ट्रेनर पंचायत लोकेन्द्र मिश्रा व राजेश राघव ने सहभागी पद्धति का उपयोग करते हुए सहज व सरल भाषा में सभी प्रतिभागियों को दो दिवस में ग्राम पंचायत विकास योजन कैसे बनाए,स्वयम सहायता समूह की अवधारणा, गठन, एवं दायित्वों ,ग्राम संगठन व संकुल स्तरीय संघ,ग्राम गरीबी उन्मूलन योजना का महत्व एवं इसको बनाने की प्रक्रिया, ग्राम पंचायत विकास योजना का ग्राम गरीबी उन्मूलन योजना में एकीकरण समय प्रबन्धन, चुनोतियाँ व पंचायत-स्वयम सहायता समूह से आय अर्जन एवं आर्थिक सुधार की कार्य योजना आदि पर विस्तार से बताया व समझाया बीच-बीच में प्रतिभागियों के प्रशन का उत्तर भी दिया ।
इस प्रशिक्षण की व्यवस्था में प्रमुख योगदान मण्डली परियोजना प्रबन्धक हेमन्त कुंमार व विकास खण्ड पर सहयोग में बी०सी वीरेश यादव, आदि रहे। वरिष्ठ फैकल्टी डी०पी आर०सी हाथरस सीमा कुमारी चौधरी प्रशन उत्तर विधि से प्रशिक्षण की गुणवत्ता का मूल्यांकन करते हुए सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।इस प्रशिक्षण में राहुल सिंह,रजत कुमार,नेपाल सिंह,रक्षपाल सिंह,कुशलपाल सिंह, रनवीर सिंह,मानवेन्द्र सिंह,प्रदीप कुमार,रजत कुमार,शशि,आकांक्षा, चांदनी,संध्या,नीतू,कमलेश,सुशीला,संध्या, मधु आदि की सक्रिय भूमिका रही।