रोहित सिंह जादौन की रिपोर्ट
अलीगढ़ । अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा विजयदशमी पर्व के उपलक्ष में क्षत्रिय महासम्मेलन का आयोजन वार्ष्णेय महाविधालय मैदान में 29 अक्टूबर दिन रविवार को सुबह 10 बजे से आयोजित करेगी कार्यक्रम संयोजक डॉक्टर शैलेन्द्र पाल सिंह ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष महेंद्र सिंह तवर करेंगे
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में सभी सजातीय जनप्रतिनिधि एवम बिहार की पूर्व सांसद लवली आनंद रहेंगी तथा अति विशिष्ट अतिथि के रूप में बीजेपी के कद्दावर नेता ठाकुर आरपी सिंह भाग लेंगे । पश्चिमी उत्तर प्रदेश युवा अध्यक्ष जैकी ठाकुर ने बताया कि कार्यक्रम मैं बुजुर्गों का सम्मान प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं का सम्मान एवं समाजसेवियों का सम्मान किया जाएगा।
जिलाध्यक्ष वीरांगना ममता राघव ने बताया कि सम्मेलन में क्षत्रिय समाज के उन समाजसेवियों का भी सम्मान किया जाएगा जो कि सर्व समाज की सेवा के लिए बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं एवं क्षत्रियता को परिभाषित करते हैं मीरा जादौन ने बताया की कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 10 बजे हवन से होगी और समापन 4 बजे होगा उसके पश्चात अतिथियों का स्वागत सम्मान एवं व्याख्यान में देश के विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए अतिथि युवाओं में जोश भरेंगे ।
अनुज प्रताप सिंह ने बताया कि लगभग पांच राज्यों के संगठन के प्रदेश अध्यक्ष एवम राष्ट्रीय पदाधिकारी कार्यक्रम में शामिल होंगे । बैठक में भावना चौहान विवेक प्रताप सिंह सौरभ तोमर अखिलेश तोमर सुधीर ठाकुर डैनी ठाकुर धीरू पहलवान हिमांशु राज चौहान उपस्थित रहे।