अन्नू सोनी की रिपोर्ट
अलीगढ़ । संस्कार भारती द्वारा विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी दस दिवसीय श्री गणेश पूजा महोत्सव को स्थानीय जयशंकर धर्मशाला , निकट हीरालाल बारहसैनी इंटर कॉलेज , जी टी रोड, अलीगढ़ पर बहुत ही धूमधाम से आयोजित किया जा रहा है ।
संस्कार भारती के जिलाध्यक्ष भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक के अनुसार आज आयोजित बाबा नीम करौली जी भजन संध्या मे गोपाल अचार वालों ने अपने साथी कलाकारों ने बाबा नीम करौली की ऐसी भक्ति की गंगा बहायी कि भक्त देर रात्रि तक नहाते रहे ।
इस भजन संध्या मे जिला पंचायत अध्यक्ष विजय सिंह , महापौर प्रशांत सिंघल , कोल विधायक अनिल पाराशर , राधेश्याम गुप्ता स्क्रैप , हीरालाल बारहसैंनी इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य अर्चना वार्ष्णेय , वीरेंद्र गुप्ता डिब्बा वाले ,गोपाल वार्ष्णेय अचार , राकेश ज्वेलर्स , त्रिलोक कुमार , राजेश भगत ,पल्लव गुप्ता , सुधीर सहपउ, अनिल सासनी , मनीष एस बी डी, विनोद पी एल , मुकेश पंडित ने खाटू के दरबार मे हाजरी लगायी । कार्यक्रम का सफल मंच संचालन नमिता वार्ष्णेय ने किया ।
श्री गणेश पूजा महोत्सव मे संस्कार भारती के जिलाध्यक्ष भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक , सर्व व्यवस्था प्रमुख अमित शेखर सर्राफ , मुख्य कार्यक्रम संयोजक मनोज कुमार खलीफा व्यवस्थापक विवेक गुप्ता पलक , वित्त संयोजक संजय बालाजी ने बाबा नीम करौली की प्रतिमा के समक्ष द्वीप प्रजवळीत कर कार्यक्रम की शुरुआत की ।
संस्कार भारती के तत्वाधान मे चल रहे इस गणेश पूजा महोत्सव के अंतर्गत आयोजित इस भजन संध्या मे मुख्य रूप से संस्कार भारती के महानगर अध्यक्ष अनिल राज गुप्ता , महामंत्री रुचि गोटेवाल , अमित शेखर सर्राफ , मनोज पप्पू खलीफा , विवेक गुप्ता पलक , संजय बालाजी , अजय लिथो , गौरव वार्ष्णेय विकास गुप्ता , घनेंद्र वार्ष्णेय , अश्वनी वार्ष्णेय मेटल , हीरेन्द्र अग्रवाल, विष्णु हरि गुप्ता , नीटू शर्मा, सुनील मित्तल, विजय गुप्ता साई , अरुण वार्ष्णेय , तरुण वार्ष्णेय आदि ने अतिथियों का स्वागत पटका पहना कर किया ।