अन्नू सोनी की रिपोर्ट
अलीगढ । जनपद में मानव उपकार संस्था लगातार पिछले 24 वर्षो सें विभिन्न धर्मो के लावारिस अज्ञात शवों का उनके धर्मानुसार अंतिम संस्कार कर रही हें तों वहीं उनकी आत्मा की शांति के लिये विभिन्न धर्मानुसार कुरानखुआनी तथा अस्थि-विसर्जन आदि का भी कार्य करती हें इसी कडी में मानव उपकार संस्था द्वारा मुस्लिम धर्मानुसार अंतिम संस्कार (दफन)किये गये शवों की आत्मा (रूह)की शांति के लिय नुमाइश मैदान स्थित मस्जिद में कुरान खुआनी कार्यक्रम का आयोजन किया ।
नुमाइश मस्जिद में आयोजित इस कार्यक्रम में नायाब शहर काजी हाफिज शागिल साहब के नेतृत्व में हाफिज रियाजूद्दीन , हाफिज करीमुद्दीन नें विभिन्न मदरसों के बच्चों के साथ विभिन्न आयोतो कों पढ़कर मानव उपकार संस्था द्वारा अंतिम संस्कार किये गये अज्ञात , लावारिस शवों की रूह की शांति के लिये दुआ माँगी तों वहीँ दूसरी तरफ बिना किसी भेदभाव के निःस्वार्थ सेवा कर रही मानव उपकार संस्था के पदाधिकारियों की अच्छी सेहत एवं लंबी उम्र के लिये भी दुआ माँगी ।
इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक शकील अहमद अंसारी एवं फैज मोहम्मद के साथ आदिल रिजवान , इंजीoइजहार अहमद , दिलशाद अहमद , जलालुद्दीन मलिक नें सभी कों तबुररफ बाँटा ।
इस मौके पर मानव उपकार संस्था के अध्यक्ष विष्णु कुमार बंटी नें कहा की मानव उपकार संस्था नें सर्वप्रथम एक मुस्लिम अज्ञात शव का अंतिम संस्कार कर संस्था के प्रमुख कार्य की शुरुआत की थी तथा तभी सें प्रत्येक वर्ष संस्था मुस्लिम धर्म के अज्ञात शवों की रूह की शांति हेतु कुरानखुआनी का आयोजन करती आ रही हें ।
इस अवसर पर मानव उपकार संस्था के पदाधिकारी सरदार खजान सिंह , हरिकृष्ण मुरारी शर्मा , गिर्राज शर्मा , योगेश वर्मा , जितेंद्र वार्ष्णेय “टीoडीo, अशोक गुप्ता “गोल्डी”,डाoएसoकेoगौड़ , सुरेन्द्र शर्मा ,मनोज कुमार , अनस , अतीक आदि उपस्थित थे।