अन्नू सोनी की रिपोर्ट
अलीगढ़ । तृतीय दिवस में नाग पंचमी के पावन शुभ पर्व पर कालसर्प योग एवं पितृदोष निवारण महा अनुष्ठान संपन्न हुआ । ग्रहदोष कालसर्प योग एवं पितृदोष निवारण महा अनुष्ठान नाग पंचमी के पावन पर्व में श्री सीताराम मंदिर दुबे का पडाव अलीगढ़ से बस को हरी झंडी दिखाते मनमोहन गिरि हितैषी बाबा जी महाराज अवस्थी ज्योतिष संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष आचार्य प्रमुख आदित्य नारायण अवस्थी सोमवार को अवस्थी ज्योतिष संस्थान के सदस्य गंगा घाट नरौरा बस द्धारा पहुंचे नरौरा गंगा घाटों को गंगा भक्तों ने सफाई की फिर गंगा स्नान किया ।
अवस्थी ज्योतिष संस्थान के प्रमुख आचार्य आदित्य नारायण अवस्थी ने मां गंगा का पूजन करवाया अवस्थी ज्योतिष संस्थान के आचार्यों ने मां गंगा का 51 किलो गाय के दूध से अभिषेक किया । महाआरती हुई कालसर्प योग यंत्र चांदी सोना तांबे के नाग नागिन के जोड़ों का विसर्जन गंगा जी में किया गया इसके बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया ।
मुख्य रूप से गुरुशरण वार्ष्णेय नूतन वाष्षेय अजय गौड़ राजेन्द्र तिवारी मंजू अवस्थी सांराश अवस्थी वैष्णवी कनिका अवस्थी मनोज पाड़ेय अर्चना पाण्डेय संध्या राधव राहुल कुमार सिंह एवं अन्य भक्तगण शामिल हुए ।