अन्नू सोनी की रिपोर्ट
अलीगढ़ । भारतीय विद्यार्थी परिषद, ब्रज प्रांत द्वारा 22 जून से 27 जून 2023 तक “समाजिक अनुभूति” चलो गांव की ओर नामक अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें अभाविप अलीगढ़ महानगर के कार्यकर्ताओं की टोलीयों को ग्रामीण अंचल में ग्रामीण परिवेश की अनुभूति के लिए शहर विधायक मुक्ता संजीव राजा ने एबीवीपी की झंडी दिखाकर रवाना किया।
(शहर विधायक मुक्ता संजीव राजा) ने बताया कि मैं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के इस कार्यक्रम की सराहना करती हूँ। जिसके माध्यम से शहरी परिवेश के छात्र-छात्राओं को गांव भ्रमण कराया जाएगा जिससे शहरी विद्यार्थीयों को भी अपनी प्राचीन संस्कृति के बारे में जानकारी होगी।
(संगठन मंत्री चंद्रजीत यादव) ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों की सामाजिक परिस्थितियों के अनुभव के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने पूरे देश में व्यापक स्तर पर सामाजिक अनुभूति नामक प्रकल्प आरंभ किया। जिसमें शहरी परिवेश के विद्यार्थीयों को ग्रामीण अंचल में ले जाकर ग्रामीण परिवेश की सामाजिक परिस्थितियों की अनुभूति कराने का कार्य करती है।
अलीगढ़ महानगर के विद्यार्थी भी 22 से 27 जून तक सामाजिक अनुभूति प्रकल्प के माध्यम से ग्रामीण परिवेश को जानने का प्रयास करेंगे। जिसके अंतर्गत आज महानगर से 7 टोलियां विभिन्न गांवों के लिए रवाना हुई है।
इस दौरान प्रमुख रुप से कार्यक्रम संयोजक व प्रदेश एग्रीविज़न सह संयोजक जतिन वार्ष्णेय, राजेंद्र वार्ष्णेय चीफ, डा.सौरभ सेंगर, रईस पाल सिंह, अंकुर शर्मा, शैलेंद्र, राजगुरु, नीतीश, प्रशांत, सचिन, चिराग, तेजस, आशुतोष आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।