अन्नू सोनी की रिपोर्ट
अलीगढ़ । दिव्यांग एकता वेलफेयर सोसाइटी के संस्थापक जितेंद्र कुमार सिंह अध्यक्षता में एक आवश्यक बैठक आयोजित हुई जिसमें अलीगढ़ नगर निगम एवं स्मार्ट सिटी द्वारा दिव्यांग जनों के लिए कोई ठोस कदम न उठाए जाने को लेकर वक्ताओं ने रोष प्रकट किया ।
संस्थापक श्री जितेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि अलीगढ़ नगर निगम एवं स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट लिमिटेड द्वारा दिव्यांगजन को अनदेखा कर कार्य किए जा रहे हैं जो दिव्यांग अधिकार अधिनियम के खिलाफ है। श्री सिंह कहा
स्मार्ट शहरों में कई विशेषताएं शामिल होती हैं, जिनमें एक स्मार्ट स्वास्थ्य सेवा प्रणाली, प्रशासन, परिवहन व्यवस्था, सुरक्षा के लिए बेहतर निगरानी, स्मार्ट बुनियादी ढांचा, बेहतर नौकरी के अवसर और आराम से रहने के लिए हर दूसरी सुविधा, जैसे दिव्यांग पार्क आदि एवं अन्य समुचित सुविधाएं शामिल होती हैं।
लेकिन अलीगढ़ नगर निगम तथा स्मार्ट सिटी लिमिटेड के कार्यों में दिव्यांगो एवं बुजुर्गों के साथ केवल भेद भाव नजर आ रहा है श्री सिंह ने बताया अलीगढ़ में चल रहे स्मार्ट सिटी परियोजना के कार्यों को वह केंद्रीय मुख्य दिव्यांगजन आयुक्त एवं उत्तर प्रदेश के दिव्यांगजन आयुक्त के संज्ञान में लाएंगे। उक्त बैठक में सर जावेद अली, असेन्द्र सिंह, रमेश कुमार, पूनम गुप्ता, त्रिलोकी, रवि चौहान आशीष शर्मा आदि मौजूद थे।