बागेश्वर सरकार पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के आने की है प्रबल संभावना
अन्नू सोनी की रिपोर्ट
अलीगढ़ । जगत के कल्याण औऱ मनुष्य के आर्थिक संकटों के निवारण के लिए अलीगढ़ की पवित्र धरती पर श्री भैरव ज्योतिष संस्थान के कुशल तत्वावधान में ख़ैर रोड स्थित निकट खैरेश्वर मंदिर गाँव हरिदासपुर के सामने एक बड़ा धार्मिक अनुष्ठान कराया जा रहा है। यहां पर आगामी छःजून से तेरह जून तक आयोजित श्रीमद भागवत कथा व महायज्ञ की तैयारी शुरू हो चुकी हैं औऱ कार्यक्रम स्थल पर राज्यस्थान से आए कारीगर रात और दिन कार्य करते हुए।
महायज्ञ का भवन निर्माण कर रहे हैं जोकि जल्द ही अपने पूर्ण स्वरूप को धारण कर भव्यता व एतिहासिक रूप में दिखायी देगा। बताया गया है कि ये कार्यक्रम यज्ञाचार्य आचार्य भरत तिवारी के सानिध्य में सम्पन्न होगा जबकि ये महायज्ञ अलीगढ़ की पावन भूमि को धन्य करेगा और वातावरण को शुद्ध करेगा।
मुख्य यजमान धनन्जय पंडित ने बताया कि इस धार्मिक अनुष्ठान की शुरुआत भव्य कलशों द्वारा विधिवत कलश यात्रा के साथ होगी जो भी माताऐ व बहने कलश शोभा यात्रा मे सम्लित होना चाहती है वो इस नम्बर 8077477843 पर सम्पर्क करे व जो भी सनातन धर्म प्रेमी .महायज्ञ मे यजमान बनना चाहते हो तो कार्यालय पर अथवा उक्त नम्बर पर सम्पर्क करे।
उन्होंने आगे कहा कि इस कार्यक्रम में प्रख्यात कथावाचक इंद्रेश जी महाराज श्रीमद भागवत कथा की अमृत वर्षा करेंगे और जिसके परिक्षित बाँके विहारी वाष्णैय रहेगें यहां वृहद रूप से आयोजित किए जाने वाले इस धार्मिक अनुष्ठान में श्री बागेश्वर सरकार के आने की भी प्रबल संभावना है। श्रीमद्भागवत कथा के उपरांत प्रतिदिन साँयकाल भव्य महाआरती का आयोजन होगा।
सभी सनातन धर्म के प्रेमियों से अनुरोध किया है कि वे जगत के कल्याण को कराए जाने वाले इस धार्मिक अनुष्ठान में बढ़ चढ़ कर अपनी भागीदारी प्रदान करें।108कुंडीय महायज्ञ की जानकारी देने के लिए बुलाई गई इस प्रेस वार्ता में यहां पर पं.हिमांशु शास्त्री,आशु पंडित,बाँके बिहारी वार्ष्णेय ,सुमित वार्ष्णेय, गौरव शर्मा,सौरभ भारद्वाज,सुरेंद्र पंडित, यश शर्मा,दया शर्मा औऱ मोहित बंसल मुख्य रूप से उपस्थित रहे।