अन्नू सोनी की रिपोर्ट
अलीगढ़ । जनपद में 19 मई शुक्रवार को देवपितृ और वट अमावस के साथ शनि जयंती के शुभ अवसर पर शहर के बन्नादेवी क्षेत्र के शिवपुरी स्थित प्राचीन शिव शनि मंदिर शिवपुरी पर महायज्ञ कर शनि देव जी का आवाहन वैदिक मंत्रों उपचार विधि-विधान द्वारा महायज्ञ किया गया ।
एवं शनिदेव से मंदिर परिसर में आए सभी भक्तों ने अपने अपने परिवार के सुख समृद्धि और दुखों को हरने की कामना की प्रसाद के रूप में श्री शनिदेव जी के श्री चरणों का आशीर्वाद सभी भक्तजनों ने प्राप्त किया।
इस शुभ अवसर पर शिवपुरी रघुवीर पुरी के भक्त जनों में विशेष सहयोग आनंद स्वरूप गोयल जी, अध्यक्ष जगमोहन मालवीय, मोनू पंडित, राजू पंडित, लोकेंद्र मिश्रा, कुबेरदत्त शर्मा, उमेश, शिवशंकर, चंद्र प्रकाश गुप्ता, चंदन सिंह ,आशु शर्मा, देवीलाल, योगेंद्र वशिष्ठ , विजय पाठक, नरेंद्र व्यास, उपकार वाले, विष्णु लाला, सतीश चंद शर्मा, गौरव गुप्ता, केशव, धर्मेंद्र, विमल, अनिल शर्मा, शिवकुमार तथा
महिला शक्ति में अर्चना, सपना सारस्वत, दीक्षा वार्ष्णेय, नेहा वशिष्ठ, मधु आंटी, गौरी, सुनीता शर्मा, सीमा सारस्वत, पुष्पा शर्मा, मंजू आंटी, सुमन, निर्मल ,बीना आदि भक्तगण उपस्थित रहे।