अन्नू सोनी की रिपोर्ट
अलीगढ़ । यह तो सर्व विदित है कि इन्द्र विक्रम सिंह शासकीय सेवा में रहते हुए एक जिलाधिकारी के रूप में तो अपने दायित्वों का बखूबी निर्वहन कर ही रहे हैं लेकिन उनके मानवीय गुणों और पात्र व जरूरतमंदों के प्रति सेवाभाव को भी प्रायः देखा जा सकता है।
डीएम स्वयं विभिन्न मंचों पर जिलास्तरीय अधिकारियों को शासकीय सेवा में रहते हुए जरूरतमंदों की मदद करने की नसीहत देने से नहीं चूकते।
जिलाधिकारी का मानना है कि जब ईश्वर ने हमें पदीय दायित्व दिए हैं तो इसका सदुपयोग आमजनमानस की भलाई के लिए अधिकाधिक किया जाए, ऐसा करने से बिना किसी अतिरिक्त व्यय के आप पुण्य कमा सकते हैं।
शनिवार की प्रातः जिलाधिकारी के जनता दर्शन में जमालपुर निवासी मुन्नी देवी पत्नी स्व0 श्री नत्थीलाल ने ऑखों के मोतियाबिन्द ऑपरेशन के लिए आर्थिक मदद की गुहार लगाई, जिस पर उन्होंने प्रशासनिक अधिकारी मधुप लहरी को पीड़िता का निःशुल्क ऑपरेशन कराने के निर्देश दिये और मुन्नी देवी को अपने शासकीय वाहन से गॉधी नेत्र चिकित्सालय भिजवाया।