अन्नू सोनी की रिपोर्ट
अलीगढ़ : जनपद में होने जा रहे 108 कुंडीय महायज्ञ की तैयारियाँ काफ़ी ज़ोरों पर चल रही हैं जो की 10 मई से 17 मई तक ख़ैर पलवल रोड पर निकट बाटरपार्क के पास पूर्व में रही गल्फ़ार कम्पनी के ग्राउंड में होना तय हुआ है कार्यक्रम मीडिया प्रभारी आशू पंडित ने जानकारी देते हुए बताया की
अलीगढ़ की पावन भूमि पर यह एक ऐतिहासिक कार्यक्रम होगा जो की आज तक अलीगढ़ की भूमि पर आज तक नही हुआ आशू पंडित ने बताया की भैरव ज्योति संस्थान आचार्य भरत तिवारी जी व सभी सहयोगियों के अथक प्रयाशों से यह कार्यक्रम भव्य रूप धारण करने जा रहा है ।
जिसमें शंकराचार्यों व महामंडलेश्वरों सहित कयी अंतराष्ट्रीय कथा वाचकों द्वारा वेदिक मंत्रोंचारण के साथ श्री लक्ष्मी धनवर्षा महायज्ञ किया जाएगा जिसका भूमि पूजन दिनांक 13 अप्रैल दिन गुरुवार को सुबह 10 बजे होना तय हुआ है कार्यक्रम उपाध्यक्ष बाँके बिहारी वार्ष्णेय ने सभी भक्तगणों को आमंत्रित कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने की अपील की है ।
मुख्य यजमान वैध राधेश्यम सारस्वत जी द्वारा बताया गया की इस यज्ञ से अलीगढ़ की पावन भूमि धन्य हो जाएगी यह बहुत ही भव्य तरीक़े से आयोजित किया जाएगा आप सभी ज़्यादा से ज़्यादा संख्या में यज्ञ का हिस्सा बनकर अपने जीवन को धन्यबनाएँ ।