अन्नू सोनी की रिपोर्ट
अलीगढ़ । मुस्लिम यूनिवर्सिटी के कुलपति रहे प्रोफेसर तारिक मंसूर का उत्तर प्रदेश विधान परिषद सदस्य मनोनीत होने पर सर सैयद मेमोरियल सोसायटी के तत्वाधान में एएमयू छात्र संघ के पूर्व उपाध्यक्ष नवाब हैदर अली खान असद की अध्यक्षता में मेडिकल रोड स्थित अकबर गेस्ट हाउस में मुस्लिम समाज, एएमयू छात्र एवं विभिन्न खेल संगठनों के पदाधिकारियों, खिलाड़ियों सहित दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित होकर अपने – अपने हाथों में सर सैयद अहमद खान, बाबूजी कल्याण सिंह , प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ,मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के फोटो कट आउट के साथ एक दूसरे से गले मिलकर बधाई देते हुए भारतीय जनता पार्टी का धन्यवाद व्यक्त किया ।
अध्यक्षता कर रहे एएमयू छात्र संघ के पूर्व उपाध्यक्ष नवाब असद ने कहा कि पवित्र माह में प्रोफेसर तारिक मंसूर को विधान परिषद सदस्य के लिए मनोनीत होना बहुत शुभ है , इस पवित्र माह की बरकत से देश के मुस्लिम समाज को प्रोफेसर मंसूर से अवश्य लाभ मिलेगा । उन्होंने आगे कहा कि मुस्लिम समाज के उच्च शिक्षा प्राप्त , एएमयू ऐसे विश्व विख्यात शिक्षण संस्था के कुलपति रहे तारिक मंसूर को विधान परिषद के लिए मनोनीत होने पर सबका साथ, सबका विकास एवं सब का विश्वास के संकल्प को मजबूती मिली है । तथा मुसलमानों में बीजेपी के प्रति विश्वास बढ़ा है ।
आजादी के बाद से हिंदू मुस्लिम की घिनौनी राजनीति कर मुसलमानों को गुमराह कर वोट लेने वाली राजनीतिक पार्टियों में बेचैनी एवं बौखलाहट बढ़ गई है । नवाब असद ने घोषणा की कि रमजान के बाद प्रोफेसर तारिक मंसूर के सम्मान में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के बुद्धिजीवी वर्ग, मुस्लिम समाज एवं खिलाड़ियों की ओर से अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा ।
इस अवसर पर जिला ओलंपिक एसोसिएशन के सचिव एवं एएमयू जिम्नेज़ियम के प्रशिक्षक मजहर उल कमर ने कहा कि जातिवाद और धर्म रूपी नफरत फैलाने की राजनीतिक हवा देने वाले के खिलाफ आवाज उठाने पर तीन वर्ष पहले मुझे वर्तमान कुलपति तारिक मंसूर द्वारा नौकरी से निलंबित किया गया था । मुझे गर्व है कि हमारी उस आवाज को आज मुस्लिम बुद्धिजीवियों मैं सहमति बनी तथा बड़ी तेजी से आमजन में जाति पात एवं धर्म से ऊपर उठकर देश हित में सोचने एवं कार्य करने के प्रति क्रांति आई है।
इसके लिए वर्तमान राजनीतिक व्यवस्था बधाई के पात्र हैं । औेर साथ ही एक दूसरे को मुबारकबाद देते हुए एएमयू छात्रों सहित मुस्लिम वर्ग के गणमान्य लोग खेल संघों के पदाधिकारियों खिलाड़ी साथ में खड़े हैं अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी छात्र संघ के पूर्व उपाध्यक्ष सैयद हैदर अली खान असद एवं मजहर उल कमर ।
इस अवसर पर , मिसाल मेहदी , जावेद इक़बाल, एएमयू छात्र जैन हसन अली, मुशीर सिद्दीकी ,जिला कबड्डी एसोसिएशन के सचिव मोहम्मद अली, ऐडवीकेट कुँवर सरफ़राज़ अली खान, जिला कुश्ती एसोसिएशन के सचिव भगत सिंह बाबा , नीरेश सिंह जादौन , हरिराज सिंह , नवीन कुमार बिट्टू , कराते एसोसिएशन के सचिव मिर्जा वसीम बेग, वालीवाल के जिला सचिव प्रेम सिंह लोधी, नवीन कुमार बिट्टू , बॉडी बिल्डिंग के सचिव दीपक शर्मा, एएमयू जिम के पूर्व कैप्टन मोहम्मद रिजवान, हर्ष , संदीप, निमेष, सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे ।