अन्नू सोनी की रिपोर्ट
अलीगढ़ । डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के संरक्षक / प्रभारी अधिकारी फार्मेसी एम पी सिंह जी का बहुत ही हर्षोल्लास के साथ विदाई समारोह मलखान सिंह जिला चिकित्सालय अलीगढ़ के सभागार में आयोजित किया गया सर्वप्रथम जनपद अलीगढ़ से आए समस्त चिकित्सालय से फार्मासिस्टो ने माल्यार्पण कर मंच पर आसीन मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 नीता कुलश्रेष्ठ ,एमपी सिंह ,वी पी राजोरिया पूर्व संयुक्त निदेशक के पद से सेवानिवृत्त हुए ।
एच एस उपाध्याय, गजराज सिंह, अनिल तिवारी जी का स्वागत किया मंच का संचालन मुकेश गुप्ता ने किया और उन्होंने अपने संबोधन में कहा की सेवानिवृत्त एक अलग क्षण होता है जिसमें मिश्रित भावनाओं का संगम होता है एक तरफ साथ में बिताए पल खट्टी मीठी यादें दूसरी तरफ कल से साथ में राजकीय सेवा से दूरी लेकिन यह तो पूर्ण नियत होता है कि जो राजकीय सेवा में आया है उसको एक दिन सेवानिवृत्त तो होना ही है ।
आदरणीय मुख्य चिकित्सा अधीक्षक महोदय जीने कहा कि आप सभी ने जो सम्मान अपने सीनियर को दिया वह वाकई काबिले तारीफ है और सभी वक्ताओं ने जिसमें मोहनलाल गौतम महिला जिला चिकित्सालय / पं दीनदयाल उपाध्याय संयुक्त चिकित्सालय एवं विभिन्न सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से आए सभी फार्मासिस्टो ने अपने अपने विचार व्यक्त किए ।
इसमें मुख्य रूप से डॉ राजेंद्र बंसल डॉ0 चैतन्या अशोक रविंद्र कुमार बृजमोहन वार्ष्णेय रवि कांत दीक्षित एन के वर्मा गिर्राज वशिष्ठ अनुपम प्रशांत मुकेश संजीव शर्मा के पी शर्मा नरेंद्र शर्मा भुवनेश कुमार, एस पी सिंह धर्मेंद्र तोमर शैलेंद्र तोमर मनोज सेंगर ललित सेंगर विनय सिंह वीरपाल सिंह अजय सिसोदिया मोहित चौहान अनिल शर्मा सुरजीत चौधरी रश्मि सिंह श्री इरफान अहमद लोकेश शास्त्री संजीव कुमार भानु प्रताप रविंद्र शर्मा राजीव अत्री पुष्पेंद्र नीरज भारती प्रशांत यादवआदि साथी उपस्थित रहे।