अन्नू सोनी की रिपोर्ट
अलीगढ़ : शैक्षिक सत्र का अंतिम दिन होने के कारण सेवानिवृत्त हो रहे शिक्षकों का विदाई समारोह एवं कक्षा पांच एवं कक्षा 8 के छात्र-छात्राओं को अगली कक्षा में प्रोन्नत हो रहे छात्र-छात्राओं का पारस्परिक कार्यक्रम विद्यालय में मनाया गया इसी क्रम में गभाना नंबर दो के विद्यालय में बड़े जोर शोर से वार्षिकोत्सव एवं विदाई समारोह का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता गभाना के युवराज अभिमन्यु राज सिंह एवं संचालन विद्यालय की प्रधानाध्यापिका अनामिका शर्मा द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के शुभारंभ में मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलन के साथ छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम कराए जाने के साथ किया गया ।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिलाध्यक्ष डॉ राजेश चौहान ने बताया कि संपूर्ण शिक्षा विभाग में शिक्षकों की सेवानिवृत्ति होती है इसी क्रम में अलग-अलग विद्यालय में कार्यक्रम किए जाते हैं सभी शिक्षक मिलकर सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षकों को सम्मान के साथ विदाई समारोह करते हैं यह परिपाटी सभी विभागों में पूर्व से चली आ रही है।
कार्यक्रम में उप जिलाधिकारी कुंवर बहादुर सिंह, डिप्टी एसपी सुमन कन्नौजिया, थाना इंचार्ज राज कुंवर सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी सुनील दत्त मुद्गल, के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र से आए हुए तमाम गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए विद्यालय के प्रधानाध्यापिका अनामिका शर्मा एवं उनका समस्त विद्यालय स्टाफ तथा ब्लॉक अध्यक्ष चतुर्भुज चौहान ब्लॉक मंत्री संजय गुप्ता ब्लॉक कोषाध्यक्ष सुनील सिंह, देवराज सिंह राघव, शीतल गंधार,दक्ष प्रिया,अंजू सिंह का सराहनीय योगदान रहा अंत में जिला व्यायाम शिक्षक एवं जिला महामंत्री द्वारा सर्वोत्तम माता-पिता एवं सर्वोत्तम छात्र छात्राओं को पुरस्कार वितरित किए गए । एवं डिप्टी एसपी एवं उपजिलाधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से सेवानिवृत्त हो रहे शिक्षक बनवारी सिंह, लाजवंती चौहान,अजुदी प्रसाद, को शॉल उड़ाकर सम्मानित किया गया।