अन्नू सोनी की रिपोर्ट
अलीगढ़ । उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के अलीगढ़ आगमन पर युवा समाजवादी नेताओं ने रंजीत चौधरी और अर्जुन ठाकुर के नेतृत्व में आलू किसानों की समस्या को लेकर एसीएम दूतीय सुधीर सोनी को ज्ञापन सौंपा। समाजवादी युवा नेता उप मुख्यमंत्री को ज्ञापन देना चाहते थे लेकिन आज सुबह से युवजन सभा के निवर्तमान जिलाध्यक्ष रंजीत चौधरी और राकेश यादव, शमशेर खान को पुलिस ने हाउस अरेस्ट कर रखा था।
समाजवादी पार्टी के निवर्तमान जिला उपाध्यक्ष अर्जुन ठाकुर ने कहा कि भाजपा सरकार विपक्ष के नेताओं की आवाज दबा कर लोकतंत्र की हत्या करना चाहती है, किसानों नौजवानों, छात्रों का उत्पीड़न कर शोषण कर रही है। लेकिन समाजवादी नेता डरने वाले नहीं है सरकार की हर गलत नीति का विरोध करेंगें।
सरकार जल्द से जल्द आलू किसानों का मूल्य वृद्धि कर 1800 रुपए प्रति क्विंटल घोषित करे। समाजवादी युवजन सभा निवर्तमान जिलाध्यक्ष रंजीत चौधरी ने कहा कि भाजपा सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने का वायदा किया था लेकिन किसानो को उनकी फसल का उचित मूल्य नहीं मिल रहा है।
नौजवान बेरोजगार है अन्नदाता परेशान है। कोल्ड पर लम्बी लाइनें लगी हुई हैं, सरकार ने आलू का मूल्य 650 रुपए प्रति क्विंटल रखा है जिसमें लागत भी नहीं निकल पा रही है सरकार से मांग है कि आलू का मूल्य 1800 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया जाए इससे कम पर आलू खरीद ना हो। सरकार किसानों को गुमराह कर झूठा बिजली बिल माफी का नाटक कर रही है।
क्योंकि योजना का फायदा 31 मार्च तक पूरा बकाया जमा करने वालों को ही मिलेगा एक साथ कोई किसान पूरा बकाया जमा नहीं कर सकता इसलिए इस योजना का 10 प्रतिशत किसानों को भी इस योजना का लाभ नहीं मिल पायेगा, ये बिल माफी के नाम पर छलावा है।
ज्ञापन देने वालों में अर्जुन ठाकुर, रंजीत चौधरी, ठाकुर सोमवीर सिंह तोमर प्रदेश सचिव राकेश यादव, अर्जुन सिंह भोलू आमिर चौधरी, डॉक्टर राधाकृष्ण शर्मा प्रवेश यादव, मुकेश वशिष्ठ, अनिल लोधी, शमशेर खान, सलीम खान विनय चौधरी अमित मुकेश शाहिद रवि राजू आशीष अंकित अमन जतिन आदि दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।