अलीगढ़ की जनता प्रतिदिन अलीगढ़ से लखनऊ तक का कर सकते हैं बस से सफर- सत्येंद्र कुमार वर्मा
अजय प्रताप चौहान की रिपोर्ट
अलीगढ । मसूदाबाद बस स्टैण्ड पर अलीगढ जनपद को प्राप्त हुई दो राजधानी बसों का उद्घाटन मा0 सांसद सतीश गौतम, मा0 कोल विधायक अनिल पाराशर एवं भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष व एम0एल0सी0 मा0 चौधरी ऋषिपाल सिंह की गरिमामयी उपस्थिति में हुआ।
बसों का उ्दघाटन पूर्ण विधिविधान से जनप्रतिनिधियों द्वारा फीता काटकर, हरी झंडी दिखाकर व नारियल फोड़कर किया गया। इस अवसर पर मा0 सांसद सतीश गौतम ने अलीगढ़ की जनता को मा0 मुख्यमंत्री योगी जी द्वारा दिये गये ।
उपहार के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि इन राजधानी एक्सप्रेस बस सेवा के चलने से आम जनता को लखनऊ पहुँचने में राहत मिलेेगी। कोल विधायक अनिल पाराशर ने इस अवसर पर बताया कि पूरे प्रदेश को 75 बसें उपलब्ध करायी गयी हैं, जिनमें से अभी अलीगढ परिक्षेत्र में 06 बसें प्राप्त हुई हैं।
इन्हीं दो बसों का उद्घाटन अलीगढ जनपद से किया गया है। इन बसों का किराया वातानुकूलित बसों की अपेक्षा कम रखा गया है। चौधरी ऋषिपाल सिंह ने इस अवसर पर बताया कि प्रदेश सरकार आम जनमानस की सुविधा व सेवा के लिए कृतसंकल्पित है।
क्षेत्रीय प्रबन्धक सत्येन्द्र कुमार वर्मा ने प्रताप टुड़े न्यूज के चीफ एडिटर अजय प्रताप चौहान से खास बातचीत करते हुए बताया गया कि यह बसें अलीगढ, एटा, कानपुर होते हुए रात्रि 10ः30 बजे लखनऊ के लिए गांधीपार्क बस स्टैण्ड से संचालित होंगी। यात्रियों की सुविधा के लिए बसों का सीमित ठहराव रखा गया है।
इस अवसर पर सेवा प्रबन्धक विनोद कुमार, सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक अलीगढ चीनी प्रसाद कमल, राकेश कुमार, केन्द्र प्रभारी ममता अग्रवाल, राकेश कुमार, नत्थी सिंह एवं जिला महामंत्री शिवनारायण शर्मा, ज्ञानेन्द्र मिश्रा अध्यक्ष उडान सोसायटी, गिरीश कुमार, गणेश वार्ष्णेय आदि अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थिति रहे।