अन्नू सोनी की रिपोर्ट
अलीगढ़ । जज़्बा फाउण्डेशन की बैठक महक रेस्टोरेंट रेलवे रोड अलीगढ़ में डॉ. मो. शोएब की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसका संचालन सचिव डॉ. स्वालेहीन अख्तर ने किया ।
उन्होंने कहा कि आगामी 06 मार्च से ब्लड डोनर डाइरेक्ट्री -2023 का रजिस्ट्रेशन कार्यक्रम के माध्यम से 18 मार्च तक जज़्बा फाउण्डेशन की वेव साइट व ऑनलाइन सर्कुलेट कर दिया जाएगा।
ताकि वक्त पर खून नही मिलने के कारण हो रहीं मौत पर अंकुश लगाया जा सके। अध्यक्ष डॉ. मो शोएब ने शहर अलीगढ़ कमेटी की घोषणा करते हुए ।
बताया कि एडवोकेट ज़ीशान अहमद को शहर अध्यक्ष, मो. खुर्शीद अहमद को, उपाध्यक्ष, मो. उमैर को सचिव,अनिकेत महामना, मो आज़म,ज़ीशान सैफी, नवील अंसारी,मो शाहरुख खान को सदस्य पर नियुक्त किया गया है
और आशा है कि सभी पदाधिकारी व सदस्य जज़्बा फाउण्डेशन के नियमानुसार कार्य करेंगे तथा तरक्की के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाते रहेंगे। कुँवर आरिफ अली ने फाउण्डेशन के हो रहे कार्य की प्रशंसा की कासिम अली सभी लोगों से नये सदस्य बनाने पर ज़ोर दिया ।
मो उमैर ने जज़्बा फाउंडेशन की नई वेव साइट का प्रजेंट टेशन किया । मुख्य रूप से डॉ उमर सईद, डॉ दरखशा, डॉ राज कुमार, कैसर स्वालेहीन,चंदन सिंह व अन्य सदस्य मौजूद रहे।